img-fluid

एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया डीजीसीए ने

January 24, 2024


नई दिल्ली । डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया पर (On Air India) 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना (Fine of Rs. 1.10 Crore) लगाया (Imposed) । विमानन निगरानी संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक एयरलाइन कर्मचारी द्वारा लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी।


विमानन नियामक के अनुसार, एक एयरलाइन कर्मचारी से सुरक्षा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, डीजीसीए ने कथित उल्लंघनों की जांच की। डीजीसीए ने कहा, चूंकि जांच में प्रथम दृष्टया एयरलाइन द्वारा गैर-अनुपालन का पता चला है, इसलिए एयर इंडिया लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसमें कहा गया है, संबंधित वैधानिक प्रावधानों के तहत निर्धारित शर्तों और मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण दस्तावेजों में निर्धारित प्रदर्शन सीमाओं के संबंध में कारण बताओ नोटिस की प्रतिक्रिया की विधिवत जांच की गई। डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम देव दत्त ने कहा, चूंकि पट्टे पर दिए गए विमानों का संचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था, डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की और एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

Share:

पति पर अपनी मां और दादी से अलग रहने के लिए दबाव नहीं डाल सकती विवाहित महिला : झारखंड हाईकोर्ट

Wed Jan 24 , 2024
रांची । झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने कहा कि विवाहित महिला (Married Woman) पति पर (Her Husband)अपनी मां और दादी से (From His Mother and Grandmother) अलग रहने के लिए (To Live Separately) दबाव नहीं डाल सकती (Cannot Force) । झारखंड हाईकोर्ट ने पारिवारिक विवाद के एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved