img-fluid

देवासः बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस सड़क किनारे खेत में पलटी

November 28, 2022

देवास। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र में ग्राम मोरखेड़ी और भाटखेड़ी(Morkhedi and Bhatkhedi) के बीच सोमवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त (accident prone) हो गई। हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे सवार थे, जिनमें से दो बच्चों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार, रुद्राक्ष प्रोग्रेसिव अकेडमी बरोठा स्कूल (Rudraksh Progressive Academy Barotha School) की बस सोमवार सुबह आठ बजे बच्चों को लेकर भाटखेड़ी से निकली और गांव के कुछ दूर सड़क किनारे खेत में पलट गई। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बस की रफ्तार कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की बस में 30 से बच्चे सवार थे। घटना में दो बच्चों को चोट आई है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों को हल्की चोट लगी है और शेष बच्चे सुरक्षित हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, उसके पास हाईटेंशन लाइन का खंबा था। गनीमत रही कि बस उससे नहीं टकराई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Share:

केरल के विझिंजम बंदरगाह क्षेत्र में फैला तनाव अब काबू में

Mon Nov 28 , 2022
तिरुवनंतपुरम । केरल के विझिंजम बंदरगाह क्षेत्र में (In Vizhinjam Port Area of Kerala) फैले तनाव पर (On Spread Tension) अब काबू कर लिया गया है (Now Under Control) । अडानी समूह द्वारा 90 करोड़ डॉलर के बंदरगाह निर्माण का कार्य फिर से शुरू करने के खिलाफ मछुआरे समुदाय के लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved