• img-fluid

    देवास: नेमावर टीआई वास्कले की ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से मौत

  • July 16, 2023

    देवास। मध्यप्रदेश के देवास (dewas) के समीप नेमावर के थाना प्रभारी राजाराम वास्कले (Nemavar police station in-charge Rajaram Vaskale) की नदी जामनेर नदी (Jamner River) में ड्यूटी के दौरान डूबने से मौत हो गई। नदी से लाश को निकालने के लिए टीआई खुद नदी में कूद गए, लेकिन वे स्टाॅप डेम (stop dam) में फंस गए। वास्कले तैराकी जानते थे। वास्कले को ग्रामीणों ने जामनेर नदी के स्टाॅप डेम में एक लाश होने की सूचना दी थी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और खुद लाश को निकालने के लिए नदी में कूद गए। वे नदी में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। यदि वे पहले से रस्सी या अन्य सुरक्षा के इंतजाम के साथ नदी में जाते तो उनकी जान बच सकती थी, लेकिन उन्हें तैरना आता था, इसलिए वे बगैर सुरक्षा इंतजाम के ही नदी में शव निकालने के लिए कूद गए।


    स्टाॅप डेम पर नदी का बहाव तेज था। वे बहाव में फंस गए। मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों नेे उन्हें रस्सी की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन देर तक डूबने की वजह से उनकेे फेफड़ों में पानी भर गया था। हरदा अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई वास्कले अच्छे अधिकारी थे। उन्हें पुलिस विभाग की तरफ से कई पुरस्कार भी मिल चुके है। परिवार में माता-पिता पत्नी और एक बेटा है। वास्कले उज्जैन और देवास जिले के उदयनगर मेें भी पदस्थ थे और उनके कार्यशैली के कारण वरिष्ठ अधिकारी भी उन्हें पसंद करते थे। वास्कले मूल रुप से बड़वानी जिले के निवासी है। उनकी मौत की खबर गांव पहुंची तो मातम छा गया।

    Share:

    VD शर्मा का बड़ा बयान, कहा- MP में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिहाद

    Sun Jul 16 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) में खतना और लव जिहाद से जुड़ी घटनाओं (incidents related to love jihad) को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही और इस बात पर जोर दिया कि राज्य में न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved