img-fluid

देवास माता मंदिर विवाद मामला: VD शर्मा बोले- किसी का भी बेटा हो, सख्त कार्रवाई होगी

  • April 14, 2025

    देवास। देवास (Dewas) के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में शुक्रवार देर रात एक कथित घटना सामने आई, जिसमें इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला (Rudraksh Shukla) पर अपने साथियों के साथ मंदिर में जबरन प्रवेश और पुजारी से बदसलूकी की। इस घटना को लेकर कांग्रेस भी सरकार को घेर रही है।

    सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे कोई भी हो, किसी पद पर हो या किसी का बेटा हो, अगर उसने अनुशासनहीनता की है तो कार्रवाई तय है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”


    वहीं, नीमच जिले में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर हुए कथित हमले को लेकर भी वीडी शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में संतों और मुनियों के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान है।

    जैन मुनि तप और त्याग के प्रतीक होते हैं। उनके साथ किसी भी प्रकार की दुर्भावनापूर्ण हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

    Share:

    शिवराज ने बनवाई अपनी किसान आईडी, किसानों से की यह अपील

    Mon Apr 14 , 2025
    भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha district) में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के अंतर्गत अपनी किसान आईडी बनवाई। इस मौके पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और अपनी आईडी जल्द से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved