• img-fluid

    Dewas: दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद पिता ने खुद को लगाई आग, तीनों की मौत

  • March 25, 2021
    देवास । मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिले में एक ह्दय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों को कुएं में फेंकने के बाद घर आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक को उसकी पत्नी छोड़कर मायके चली गई थी, इसी बात से वह दुखी था और इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। खुदकुशी से पहले मृतक एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।


    जानकारी अनुसार, जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम तौलापुरा (Village Tulapura under Barotha police station) निवासी मुकेश (35 वर्षं) पुत्र कैलाश रावत गुरुवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच अपने दोनों बेटों आदित्य (10 वर्ष) और आयुष (7 वर्ष) को लेकर घर से निकला और घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक कुएं में दोनों बच्चों को फेंककर घर वापस लौट आया। घर आने के बाद उसने अपने भाई को जानकारी देते हुए बताया कि उसने दोनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया है। बड़े भाई की बात सुनकर छोटा भाई घबरा गया और दौड़कर कुएं के पास पहुंचा। उसने ग्रामीणों की इस बारे में जानकारी दी और उनकी मदद से बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान घर पर मौजूद मुकेश ने भी अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
    सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरोठा थाना पुलिस (Village Tulapura under Barotha police station) ने शवों को जब्त कर कार्यवाही शुरू की। बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी थी। कुछ दिनों पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद पत्नी दोनों बच्चों को छोड़कर अपने मायके में थी। इस कारण मृतक कुछ दिनों से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।(हि.स.)

    Share:

    सेहत के लिए वरदान से कम नही है सहजन, हैरान हो जाओगे फायदें जानकर

    Thu Mar 25 , 2021
    सहजन की सब्जी बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है और विशेषज्ञों की माने तो इसमें दूध की तुलना में कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। देश के विभिन्न हिस्सों में सहजन को अनेक नामों जैसे सुरजना, मुनगा, सेंजन कहा जाता है। इसके फूल, फलियां और पत्तियां औषधीय लिहाज से काफी उपयोगी मानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved