• img-fluid

    इस बजट में देवास-भोपाल सिक्स लेन भी!

  • July 14, 2024


    इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) ने इंदौर-उज्जैन फोर लेन रोड (Indore-Ujjain Four Lane Road) के साथ देवास-भोपाल (Dewas-Bhopal) फोर लेन स्टेट हाईवे को भी सिक्स लेन (six lane) में बदलने की तैयारी भी शुरू कर दी है। आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू करने की योजना है। प्रदेश सरकार के आगामी बजट में दोनों प्रोजेक्टों को मंजूरी मिलना करीब-करीब तय माना जा रहा है।


    हालांकि, देवास-भोपाल से पहले इंदौर-उज्जैन स्टेट हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का काम शुरू होगा, क्योंकि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 140 किलोमीटर लंबे देवास-भोपाल हाईवे को चौड़ा करने का फिजिबिलिटी सर्वे पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर बजट में प्रोजेक्ट को शामिल कर आगे जमीन अधिग्रहण और सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस हाईवे के चौड़ा होने से उज्जैन के साथ इंदौर को भी पूरा फायदा मिलेगा, क्योंकि इंदौर से देवास होते हुए रोजाना हजारों बसें और चार पहिया वाहन भोपाल तक आती-जाती हैं।

    जहां जगह नहीं वहां नए बायपास बनेंगे
    मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में देवास-भोपाल हाईवे कुछ गांवों के भीतर से होकर गुजरता है। वहां अभी जालियां लगाकर हाईवे के आसपास सर्विस रोड बनाई गई है। जब हाईवे सिक्स लेन होगा, तो ऐसे गांवों में नए बायपास बनाए जाएंगे, क्योंकि वहां रोड को सिक्स लेन करने की जगह नहीं है।

    Share:

    एमपी ऑनलाइन में व्यापारी बनकर आया ठग...नौकर को जमानत पर रखा और लाखों लेकर चला गया

    Sun Jul 14 , 2024
    इंदौर। खुद को कपड़ा व्यापारी (textile merchant) बताने वाला एक ठग (thug) एमपी ऑनलाइन (MP Online) वाले के सेंटर पर पहुंचा और नौकर (servant) को जमानत पर बैठाकर सेंटर वाले से लाखों रुपए खाते में डलवाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस उस तक पहुंच गई है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि हरीश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved