img-fluid

Dewas: मां को साथ रखने के लिए SDM कोर्ट में भिड़े 4 भाई, कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक

October 05, 2021

देवास। मशहूर शायर मुनव्वर राणा का प्रसिद्ध शेर है “किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां (Mother) आयी”. देवास (Dewas) में ऐसा ही एक वाकया हुआ. एक बुज़ुर्ग मां (an old mother) को अपने पास रखने के लिए उसके चारों बेटे आपस में भिड़ गए. बात एसडीएम कोर्ट (SDM COURT) तक पहुंच गयी. कोर्ट कैंपस में चारों बेटों के बीच हाथापाई तक हो गयी।


चार में से तीन बेटे एक तरफ थे और एक अकेला. चारों बेटों में से एक प्रह्लाद सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया था कि उसके तीन भाई उसकी मां सूरज बाई को जबरन अपने साथ लेकर चले गए हैं. जबकि मां बीस साल से उसके साथ रह रही थीं।

कोर्ट कैंपस में भिड़े भाई
प्रह्लाद का आरोप था कि उसके भाइयों ने मां को अगवा कर लिया है. इसी आवेदन के आधार पर पुलिस बूढ़ी मां को गाड़ी में बैठाकर बयान दर्ज कराने के लिए एसडीएम कोर्ट लेकर आयी थी. कोर्ट में चारों बेटे मौजूद थे. लिहाजा उनमें मां को अपने साथ रखने के लिए बहस होने लगी। प्रह्लाद के भाई विक्रम और दो अन्य का कहना था कि पुलिस उनकी मां को जबरदस्ती उठाकर लायी है. मां तो हम तीन भाइयों के साथ रहना चाहती हैं. बस इसी बात पर चारों भाई आपस में भिड़ गए. पहले बहस हुई और फिर हाथापाई की नौबत आ गयी. भाइयों के बीच ये झगड़ा करीब दो घंटे तक चलता रहा.पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को संभाला।

कोर्ट ने कहा-मां लेंगी फैसला
भाइयों के बीच झगड़ा शांत करने के बाद एसडीएम प्रदीप सोनी के कोर्ट में मां सूरज बाई के बयान दर्ज कराए गए. कोर्ट ने कहा सूरज बाई के बयान के आधार पर तय होगा कि वो किस बेटे के साथ रहना चाहती हैं. एसडीएम ने यह भी कहा कि मां को यह अधिकार है कि वह तय करे कि वो किस बेटे के साथ रहना चाहती हैं. मां की इच्छा के बाद ही उन्हें बेटे के साथ जाने दिया जाएगा. मां जिस भी बेटे के साथ जाएंगी पुलिस उस पर नजर रखेगी. एक टीम इस बात की जांच करेगी कि वह बेटा मां की ठीक से देखभाल कर रहा है या नहीं।

Share:

खजान सिंह को इंसाफ

Tue Oct 5 , 2021
– आर.के. सिन्हा जरा सोचिए, किसी इंसान पर रेप जैसा आरोप लगाना कितना गंभीर और घिनौना है। इससे उस इंसान का जीवन तबाह हो ही जाता है जिस पर यह आरोप लगता है, उसे समाज से लगभग बाहर ही कर दिया जाता है। उससे समाज किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता। अगर यह आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved