संत नगर। उपनगर में नवरात्र महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है यहां पर अधिकांश माता के भक्त कोरोनावायरस से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं। मां जगदंबे की दरबार में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ को सैनिटाइजर करने के साथ उन्हें मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं सीहोर घाटी के पास स्थित मां काली मंदिर में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कोविड-19 से रक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के महासचिव कमलेश रायचंदानी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को मास्क पहिनाकर तथा उन्हें सैनिटाइजर कर माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं तथा यहां पर कोविड-19 से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन पूरी मुस्तैदी से किया जा रहा है। उपनगर में इस बार 50 से अधिक स्थानों पर मां जगदंबे की दरबार सजाई गई है। हालांकि कुछ झांकियों में श्रद्धालु मास्क लगाना भूल रहे हैं। शायद उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि कोरोनावायरस से बचाव का सबसे बड़ा हथियार मास्क की ही है। यहां पर जिन स्थानों पर माता के दरबार सजी है उनमें सीआरपी, पुराना बी वार्ड, मिनी मार्केट, इलाहाबाद बैंक रोड ,शेर हाथी बिल्डिंग कम्युनिटी हॉल रोड स्टेशन रोड वन ट्री हिल्स तथा लक्ष्मण नगर आदि शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved