जम्मू। वैष्णोदेवी (Vaishnodevi) यात्रा के पहले पड़ाव कटरा (katara) में कल सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि रोप-वे प्रोजेक्ट (Rope-way project) के विरोध कर रहे स्थानीय दुकानदारों ने 72 घंटे का बंद का आह्वान किया है। मंदिर के ट्रैक पर न पि_ू और पालकीवाले नजर आए न बाजार में दुकानें खुली मिलीं। बुधवार को कटरा संघर्ष समिति के विरोध प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगों ने 72 घंटे बंद का आह्वान कर डाला।
दरअसल माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए केबल कार रोप-वे प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके पूरे होने के बाद भक्त ताराकोट से सांझीछत सिर्फ 8 मिनट में पहुंच जाएंगे। इसके बाद उन्हें माता के दरबार तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ेगी। 350 करोड़ का यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होगा । इस प्रोजेक्ट से अपना कारोबार उजड़ता देख स्थानीय दुकानदार, घोड़ेवाले, पि_ू वाले और पालकी वाले विरोध कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved