img-fluid

केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालु नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल और कैमरा, नए नियम जारी

  • March 29, 2025

    देहरादून। आने वाली 2 मई से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा शुरू होने वाली है। प्रशासन और मंदिर समिति ने इस दौरान मंदिर परिसर (Temple complex) के लिए नए नियम जारी किए हैं। ये नियम परिसर में मोबाइल और कैमरा (Mobile and camera) के पूरी तरह बैन(प्रतिबंधित) होने से जुड़े हैं। इसके लिए मंदिर समिति ने आदेश दिया है कि मंदिर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा प्रतिबंधित होंगे। और किसी भी श्रद्धालु को सोशल मीडिया से जुड़े उपकरण भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


    मोबाइल और कैमरा बैन करने के पीछे की वजह विवादों से दूर रहना और यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना है, क्योंकि बीती यात्रा के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिसके चलते मंदिर और यात्रा पर सवालिया निशान खड़े हुए थे। इस कारण मंदिर की छवि धूमिल भी हुई थी। इन घटनाओं को रोकने के लिए ही इस बार मंदिर समिति ने नियम बनाए हैं। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है।

    आपको बताते चलें कि यात्रा के दौरान परिसर में पुलिस और आईटीबीपी के जवान तैनात होंगे। इनका काम सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही ऐसे लोगों पर नजर रखना भी होगा, जो बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे। श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य मंदिर की गरिमा को बनाए रखना है। इसलिए मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल और कैमरा लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त एक्शन भी होगा।

    Share:

    नोएडा में कंपनी के डायरेक्टर से 6.5 करोड़ की ठगी, डेटिंग ऐप पर दोस्त बनी महिला ने लगाया चूना

    Sat Mar 29 , 2025
    नोएडा । डेटिंग ऐप (Dating App) पर दोस्त बनी महिला (Woman) के झांसे में आकर एक कंपनी के डायरेक्टर (company director) ने 6.5 करोड़ रुपये गंवा दिए। नोएडा (Noida) में रहने वाले डायरेक्टर साहब को निवेश पर मुनाफे के जाल में इस तरह फंसाया गया कि उन्होंने दो करोड़ रुपये का लोन भी ले लिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved