उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को नाश्ता दिया जाएगा। यह नाश्ता भस्मारती संपन्न होने के बाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति ने इसकी तैयारी कर ली है और जल्द ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। टोकन के जरिए नाश्ते का वितरण किया जाएगा। यह प्रस्ताव 2019 में आया था, लेकिन कोविड के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया था।
1500 से 1700 श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि देशभर से आने वाले श्रद्धालु भस्मारती में शामिल होने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच जाते हैं। सुबह तक भूखे-प्यासे यह लोग लाइन में लगे रहते हैं। यही वजह है कि मंदिर समिति जल्द ही नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इसके अनुसार हर दिन सुबह 6 से 8 बजे तक 1500 से 1700 ज्यादा श्रद्धालुओं प्रसाद के रूप में चाय-नाश्ता बंटा जाएगा। यह व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से चलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved