img-fluid

आज से फिर श्‍याम दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, 85 दिनों बाद खुल रहा बाबा खाटू श्‍याम का मंदिर

February 06, 2023

सीकर (Sikar)। श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है। खाटू श्याम मंदिर में 85 दिनों बाद सोमवार से एक बार फिर से बाबा के जयकारे गूजेंगे। विस्तार के साथ-साथ सुविधाएं बढ़ाने के लिए खाटू श्याम मंदिर (Shyam Mandir) को पिछले साल 13 नवंबर को आम भक्तों के लिए बंद किया गया था और अब सोमवार को सवा चार बजे इसे खोला जा रहा है। इसी महीने 22 फरवरी से बाबा खाटू श्याम (khatu shyam) का फाल्गुनी लक्खी मेला (Falguni Lakhi Fair) शुरू होने जा रहा है। मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि 4 मार्च तक चलने वाले इस मेले में करीब 30 लाख श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

5 महीना पहले 8 अगस्त को एकादशी के मेले में खाटू श्याम में भगदड़ की वजह से 3 महिलाओं की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। इस वजह से जिला प्रशासन के निर्देश पर मंदिर कमिटी (temple committee) ने व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया है। ज्यादा भीड़ को संभालने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार 75 फीट वाले रास्ते से मेला ग्राउंड में 14 लंबी लाइनें लगाने की व्यवस्था की गई हैं। पहले यहां केवल 4 लाइनें थीं। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के निकले के लिए प्राचीन कानपुर धर्मशाला (Kanpur Dharamshala) में से 40 फीट चौड़ा नया रास्ता बनाया गया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि नई व्यवस्था से एक घंटे में 50 से 60 हजार श्रद्धालु बाबा श्याम का दर्शन कर सकेंगे।


खाटू कस्बे में भी बदलाव
इस दौरान खाटू कस्बे में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कई सड़कों पर बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है। अक्सर लखदातार ग्राउंड में श्रद्धालुओं को काफी समय लगता है। इसे देखते हुए अब लखदातार ग्राउंड में टीनशेड लगाया गया है। श्याम मंदिर कमिटी ने इस मैदान में बांस बल्लियों से 8 सर्विस लाइन बनवाई है, जिससे भक्त नए मार्ग से सीधे श्याम दरबार में पहुंच पाएंगे।

1100 जवान तैनात किए गए
मंदिर कमिटी, जिला प्रशासन और नगरपालिका लक्खी मेले की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है। करीब 1100 आरएसी, पुलिस और होमगार्ड के जवान मंदिर सहित प्रमुख रास्तों पर तैनात किए गए हैं, जो दो शिफ्टों में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे। आरएसी और पुलिस के जवानों की दो पारियों में 12-12 घंटे की ड्यूटी होगी। होमगार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से तीन पारी हैं।

Share:

Earthquake: तुर्की में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.8 रही तीव्रता

Mon Feb 6 , 2023
इस्तांबुल (Istanbul)। तुर्की (Turkey) में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 (Earthquake intensity 7.8 on the Richter scale) थी। तुर्की (Turkey) में सोमवार को भूकंप (Earthquake ) के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। बताया जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved