नर्मदापुरम (narmadapuram)। मकर संक्रांति (Makar Sankranti festival) मनाने वाले श्रद्धालु रविवार सुबह से बड़ी संख्या में नर्मदा स्नान के लिए पहुंचे, हालांकि सूर्य की आराधना का महापर्व मकर संक्राति उत्सव (Makar Sankranti festival) इस साल दो दिन मनाया जा रहा है। 14 और 15 जनवरी को नर्मदा स्नान किए जा रहे हैं, लेकिन पारंपरिक रूप मकर संक्रांति मनाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में आज भी नर्मदा स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंचे । कोहरे के बावजूद स्नान का सिलसिला सुबह पांच बजे से शुरू हो गया है। वहीं, शाम को मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी।
जीवनदायिनी मां नर्मदा करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। नर्मदा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेठानी घाट, विवेकानंद, पर्यटन, कोरी घाट, सर्किट हाउस घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। होमगार्ड, पुलिस और राजस्व की टीमें सुबह से ही तैनात हैं। इसी प्रकार जिलेभर के नर्मदा घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved