- भस्मारती में रोकने पर महाकाल में हंगामा
उज्जैन। उज्जैन महाकाल मंदिर में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत भस्मारती में शामिल हुए। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को दी गई प्रवेश की अनुमति अचानक निरस्त किए जाने से श्रद्धालु भडक़ उठे। लोगों का कहना था कि हमने पहले से भस्मारती में शामिल होने के लिए रसीद कटा रखी है। जब भक्तों का हंगामा बढ़ा तो मंदिर समिति ने कहा कि आतंकी हमले की आशंका के चलते भस्मारती में आम लोगों का प्रवेश रोका गया है। मुंबई से आई श्रद्धालु ज्योत्स्ना बेण्डे ने कहा कि हम सुबह 5 बजे से भस्मारती परमिशन की लाइन में लगे हैं। शुल्क देने के बाद भी हमारी भस्मारती परमिशन निरस्त कर दी गई। उन्होंने मंदिर समिति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीआईपी मूवमेंट के चलते भक्तों को रोका गया।