दतिया। दीपावली की दौज (Diwali Celebrations) पर दतिया स्थित मां रतनगढ़ माता मंदिर (Maa Ratangarh Mata Mandir) में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और माता के दर्शन लाभ लेते हैं। शुक्रवार को सुबह से ही रतनगढ़ माता मंदिर (Maa Ratangarh Mata Mandir)पर श्रृद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया। जिला एवं अन्य जिलों से आने वाले श्रृद्धालुओं ने रतनगढ़ पहुंचकर मां रतनगढ़ माता एवं कुंअर बाबा के दर्शन किए। शनिवार को दौज के मौके पर यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम अनुराग निगवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग व्यवस्था, नदी पर सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल काउंटर, मंदिर तक के पहुंचकर मार्ग आदि व्यवस्थाओं को देखा एवं जानकारी ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved