• img-fluid

    प्रदीप मिश्रा को लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेज रहे भक्त

  • May 26, 2023

    सीहोर: अब तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सीहोर जिला (Sehore District) मुख्यालय पर गाहे बगाहे हेलीकॉप्टर (Helicopter) का आना जाना होता था, उसमें भी तब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का सीहोर आगमन होता रहा हो. लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह चौहान के आए बगैर भी सीहोर जिला मुख्यालय पर हेलीकॉप्टर का आना जाना लगा रहता है. इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कोई बिजनेसमैन या नेता नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pt. Pradeep Mishra) के आवागमन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. कार्यक्रमों में बुलाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त हेलीकॉप्टर उन्हें लेने के लिए भेज रहे हैं, वह कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आते जाते रहते हैं.

    शुक्रवार सुबह को भी सीहोर जिला मुख्यालय पर हेलीकॉप्टर आया और पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर गया. नेपाल के सात दिवसीय शिव महापुराण के समापन होने के बाद भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा शुक्रवार की सुबह झालावाड़ में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए, जिला मुख्यालय के समीप बने हेलीपैड से राजस्थान के लिए रवाना हुए. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. बता दें राजस्थान के झालावड़ में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव का आयोजन है. आयोजन में पंडित प्रदीप भी शामिल होंगे. इस दौरान वे 51 हजार कलश यात्रा के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में भाग लेंगे. इसके बाद राधारमण ग्राउंड में धर्मसभा में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालेंगे साथ ही भगवान शिव पर चर्चा करेंगे.


    झालावाड़ में भी पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. शोभा यात्रा राधारमण से शुरु होगी. करीब 51 हजार महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शोभयात्रा में शामिल होंगी. शोभायात्रा में महाराणा प्रताप व भारत माता की झांकी भी शामिल होगी. शोभायात्रा राधारमण से होते हुए बस स्टैंड, निर्भय सिंह सर्किल, पुलिस लाइन, अग्रवाल सेवा सदन, मंगलपुराए बड़ा बाजार, मोटर गैराज होते हुए 12 से 1 बजे के बीच वापस राधारमण पहुंचेगी. शोभायात्रा का सामाजिक संगठनों व शहरवासियों द्वारा जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. शोभायात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु के लिए फलाहार और जलपान की व्यवस्थाएं की गई हैं.

    बता दें देश भर में फिलहाल मध्य प्रदेश के कथा वाचकों का ही बोलवाला है. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा, दोनों ही कथावाचकों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब इनकी सुरक्षा की चिंता बनी रहती है. बागेश्वर धाम की सुरक्षा को लेकर अभी हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है, जबकि सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भोपाल के भवानी ग्रुप के बाउंसरों द्वारा की जाती है. शुक्रवार को भी हेलीपेड पर छोड़ने के लए भोपाल के बाउंसर पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा में तैनात रहे.

    Share:

    टीपू सुल्तान की बेडचैम्बर तलवार लंदन में नीलामी में 1.4 करोड़ पाउंड से अधिक में बिकी

    Fri May 26 , 2023
    लंदन । पूर्व मैसूर शासक (Former Mysore Ruler) टीपू सुल्तान की बेडचैम्बर तलवार (Tipu Sultan’s Bedchamber Sword) लंदन में (In London) नीलामी में (In Auction) 1.4 करोड़ पाउंड से अधिक में (Over £1.4 Million) बिकी (Fetched) । दुनिया की दुर्लभ कलाकृतियों में से एक के रूप में वर्णित, तलवार की बिक्री लंदन में एक निजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved