अशोकनगर। नवरात्र पर्व की जिले भर में धूम है। सुबह से देर शाम तक लोग मातारानी के दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं। सुबह के समय शीतला माता मंदिरों पर देवी भक्त जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा शक्तिपीठों पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शनों के लिए उमड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर भी मातामढ़ मोहल्ला में स्थित शीतला माता मंदिर पर सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की कतारें लग रही हैं। वहीं रात को झांकियां देखने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तायड़े कॉलोनी स्थित महात्मा बाड़ा रोड पर गायत्री कला मंडल द्वारा आकर्षक माता दरबार सजाया गया है। गायत्री कला मंडल द्वारा पिछले 35 सालों से झांकी सजाई जा रही है। इस बार भी अष्टभुजी देवी मां की शेर पर सवार आकर्षक मूर्ति स्थापित की गई है साथ ही भव्य मंदिर का सेट तैयार किया गया है। वहीं जिंदबाबा समिति द्वारा पुरानी सब्जी मंडी में झांकी सजाई गई है। यह झांकी भी पिछले 35 साल से लग रही है।
फोटो 1, 2
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved