• img-fluid

    राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण की गूंज के साथ श्रद्धालु मथुरा वृंदावन रवाना

  • August 22, 2023

    • विधायक संजय शुक्ला के साथ गए 600 नागरिक

    इंदौर (Indore)। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित मथुरा वृंदावन यात्रा पर आज एक बार फिर 600 श्रद्धालुओं का समूह रवाना हो गया । यह श्रद्धालु राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण की गूंज करते हुए मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुए ।विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड के 600 श्रद्धालुओं को मथुरा वृंदावन की यात्रा पर ले जाने की पहल की गई है । इस पहल के तहत आज वार्ड क्रमांक 17 के श्रद्धालुओं का समूह रवाना हुआ । यह सभी श्रद्धालु दोपहर में कुशवाहा नगर के राम मंदिर पर एकत्र हो गए थे । इस मंदिर पर पूजन और भजन के पश्चात सभी श्रद्धालु शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । रेलवे स्टेशन से यह सभी श्रद्धालु रेल के द्वारा मथुरा वृंदावन की यात्रा पर गए हैं ।


    इन श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर भावभीनी विदाई और यात्रा की शुभकामनाएं दी गई । इन श्रद्धालुओं को विदाई देने के लिए प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पंडित कृपा शंकर शुक्ला पूर्व पार्षद केके यादव पार्षद शिवम यादव देवेंद्र यादव मनजीत टुटेजा राधेश्याम आर्य सुनील गोधा राकेश वर्मा पूर्व पार्षद भूपेन चौहान सर्वेश तिवारी लवेस जैसवाल राकेश वर्मा बंटी ठाकुर गिरीश जोशी विवेक खंडेलवाल राजा कुशवाहा संतोष यादव प्रेम शर्मा परशुराम मामा खन्ना यादव अरुण रघुवंशी पिंटू यादव दीपक मिश्रा यशवंत वर्मा मनोज वर्मा नितिन सोनाले पहलाद गर्लफट रमेश झरिया संतोष परमार संतोष संजय साहू उत्कर्ष यादव आदि शामिल थे

    Share:

    मप्र ATS ने 82 लाख के नक्सली को पत्नी के साथ किया गिरफ्तार

    Tue Aug 22 , 2023
    जबलपुर: मध्यप्रदेश एटीएस (Madhya Pradesh ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 82 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. फरार नक्सली अशोक रेड्डी (Absconding Naxalite Ashok Reddy) उर्फ बलदेव को जबलपुर से पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया है.अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI (Banned organization CPI) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved