बरेला। नवरात्रि पर समीपस्थ ग्राम बमनी में विराजित 51 फीट ऊंची मन्नत वाली महाकाली के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति के रामेश्वर बंटू साहू ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही यहां पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। पंचमी के अवसर पर 12 बजे माता रानी का सहस्त्र अर्जुन एवं सप्तमी को महाआरती का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 13 अक्टूबर को रात 8 बजे हवन पूजन एवं 14 तारीख को कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं शरद पूर्णिमा के अवसर पर 17 अक्टूबर को माता रानी की विदाई होगी। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इस अवसर पर शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved