नलखेड़ा। कोई भी धर्म स्थल में प्रवेश के लिए प्रत्येक भक्त यह प्रयास करता है कि वह पूरी तरह पवित्र होकर ही मंदिर में प्रवेश करें लेकिन विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर में भक्त चाहकर भी पूरी तरह पवित्र होकर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। प्रवेश मार्ग पर भरे नाली के गंदे पानी से होकर भक्तों को निकालना पड़ रहा है जिससे स्वत: ही भक्त अपवित्र हो रहे हैं। पूर्व में जम्मेदारों को भी इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर के बाहर समिति द्वारा शेड लगाया गया है। शेड में कोरोना संक्रमण के बहाने लंबे समय से बेरिकेट्स लगा रहे हैं जिनमें से होकर भक्त मंदिर में प्रवेश करते हैं। इन बेरिकेट्स में मंदिर परिसर से ही निकलने वाली नाली का गंदा पानी भरा रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved