- देर रात तक चला भजनों का सिलसिला भक्ति के रस में डूबे रहे श्रोता
सीहोर। सीहोर शहर में 3 जून शनिवार को खाटू श्याम भजनों का आयोजन हुआ। भजन प्रारंभ होने से पूर्व ही भक्तों का आना प्रारंभ हो गया था। नजारा देखते ही बन रहा था ऐसा लग रहा था मानो साक्षात खाटू श्याम के दर्शन भक्तों का मन मोह लेंगे शहर में खाटू श्याम भजन संध्या को लेकर पहली बार इतना उत्साह देखा गया। लीसा टाकीज ग्राउंड पर भक्तों का सैलाब उमड़ता गया देखते ही देखते मैदान पर स्थान का अभाव महसूस होने लगा जैसे ही भजन संध्या प्रारंभ हुई। भक्तों का जोश बढ़ता गया ग्राउंड में खाटू श्याम के जयकारों के नारे गूंजने लगे कई बार तो खाटू श्याम के सुमधुर भजनों पर भक्तगण थिरकते नजर आए। कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि भक्तों में भजन सुनने के लिए अभूतपूर्व उत्साह था। सारे शहर में शाम से ही आकर्षक चहल पहल शुरू हो गई थी।
भजन संध्या प्रारंभ होते ही भक्ति के सराबोर में पूरा लिसा टॉकीज ग्राउंड गूंज उठा था। टॉकीज सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन के राजकुमार जयसवाल (रिंकू) ने बताया कि खाटू श्याम भजन स्थल पर भाजपा विधायक सुदेश राय समाजसेवी अखिलेश राय ने भक्तों को देखकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यदि भक्त इतने उत्साहित हैं तो यह कार्यक्रम भव्य एवं आकर्षक बन गया है हम भी चाहते हैं कि परिवार सहित शहर एवं आसपास के भक्ति गण इस प्रकार के आयोजनों का आनंद उठाते रहे। उन्हीं की मंशा अनुसार हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। भजन संध्या में याति नाम भजन गायक किशन भगत (उज्जैन) ,सचिन गुप्ता (सीहोर), भजन गायिका अर्पिता पंडित (इंदौर) द्वारा खाटू श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। भक्त उत्साहित होते गए भजन गायक भक्तों के आनंद को बढ़ाने के लिए सुमधुर भजनों का गायन करते रहे। कार्यक्रम स्थल पर आयोजन कर्ताओं द्वारा नारी शक्ति का स मान करते हुए उनके बैठने के लिए अनुशासित ढंग से व्यवस्था की गई थी। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा जो एक सफलता की सीढ़ी साबित हुआ आयोजनकर्ताओं ने शहर एवं आसपास से आए हुए भक्तों का आभार माना उन सब के सहयोग से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका है।