कटनी। कटनी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आश्रमों और मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने धर्माचार्यों की शरण में पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की। उपहार भेंट किए और सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। दददा धाम में विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मलीन गृहस्थ संत परम् पूज्य पं देव प्रभाकर शास्त्री दददा जी की समाधि स्थल पर शिष्यों ने पूजन आर्चन कर किया । यहाँ डॉ श्री अनिल देव प्रभाकर शास्त्री ब?े भैया के सानिध्य में सुबह से असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर भगवान शिव का मंत्रोच्चार से विधिवत पूजन अर्चन किया गया और पूज्य संत दददा जी की समाधि स्थल में गुरुवंदना की गई बड़ी संख्या मे पहुचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
वही भरभरा आश्रम में भी ख्यातिलब्ध संत भरभरा बाले महाराज जी के शिष्यों ने महाराज श्री की पद पूजा की देवरी टोला हनुमंत कुटी में गुरुवर सुरेंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। कटनी शहर और ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही गुरु पूर्णिमा पर्व की रौनक दिखाई देने लगी थी। शिष्यों ने अपने अपने गुरु महाराज की पूजा अर्चना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सन्तो अपने आशीर्वचन में कहा कि शास्त्रों में गुरु का दर्जा भगवान से भी बड़ा बताया गया है क्योंकि भगवान की शरण में जाने का रास्ता गुरु ही दिखाता है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे काम, क्रोध, लोभ और मोह जैसी बुराइयों का त्याग कर सत्य की राह को अपनाएं और सद्गुणों को ग्रहण करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved