img-fluid

माघ माह के स्नान करने कोहरे में नदी पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

January 08, 2023

  • नर्मदा और शिप्रा के पानी से संक्रांति का होगा स्नान -मिट्टी का बांध बनाया जा रहा

उज्जैन। माघ मास में शिप्रा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। कल से माघ मास के स्नान शुरू हो गए हैं। 15 जनवरी को शहर में मकर संक्रांति का स्नान होगा। इसके लिए नर्मदा का पानी लाया जा रहा है और संक्रांति वाले दिन नर्मदा और शिप्रा के पानी से श्रद्धालुओं को स्नान कराया जाएगा। यह पानी साफ रहे इसके लिए त्रिवेणी संगम पर फिर से मिट्टी का बांध बनाया जा रहा है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार संपूर्ण माघ मास में शिप्रा स्नान का विशेष महत्व धर्मशास्त्रों में बताया गया है। इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति आ रही है। इस दिन शिप्रा स्नान कर दान-पुण्य का विशेष महत्व रहता है। पीएचई और जल संसाधन विभाग मकर संक्रांति के स्नान को लेकर व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। नर्मदा और शिप्रा के जल से संक्रांति स्नान की तैयारियां हो रही है। लाए गए नर्मदा के पानी को त्रिवेणी के समीप कान्ह नदी का दूषित पानी खराब न करे इसके लिए यहाँ पिछले तीन दिन से मिट्टी का बांध बनाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा त्रिवेणी से लेकर गऊघाट स्टापडेम तथा यहां से लेकर रामघाट तक पूर्व का जमा दूषित पानी स्टापडेमों के गेट खोलकर आगे बढ़ाया जा रहा है।



कान्ह डायवर्शन योजना फैल, नई योजना शुरू नहीं
उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की कान्ह डायवर्शन योजना फैल हो चुकी है। हर बार स्नान पर्वों पर कान्ह नदी का पानी शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए मिट्टी का बांध पिछले 8 वर्षों से बनाना पड़ रहा है। नई योजना अंडर ग्राउंड नहर के जरिए कान्ह नदी के पानी को डायवर्ट करने की है। यह योजना भी अभी कागजों पर ही है। हालांकि योजना को मंत्रिमंडल मंजूर कर चुका है, लेकिन आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। यही कारण है कि मकर संक्रांति के आगामी स्नान के लिए
फिर से मिट्टी का बांध बनाना पड़ रहा है।

Share:

AB Devilliers और Gayle भी सूर्यकुमार यादव के सामने फीके, पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रन से मात दी. सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से सबसे अधिक 112 रन बनाए. उन्होंने केवल 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को 228 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उनकी इस शानदार पारी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved