• img-fluid

    मन्नत पूरी ना होने से नाराज भक्त, मंदिर में फेंका मुर्गे का मांस; गाजियाबाद में बवाल

  • September 07, 2024

    नई दिल्‍ली । गाजियाबाद के महमूदपुर (Mahmoodpur, Ghaziabad)गांव के जंगल में स्थित एक मंदिर (Temple)में असामाजिक तत्व (Anti-social elements)ने मुर्गे के अवशेष फेंक(throw away chicken remains) दिए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश (Resentment among villagers)फैल हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अवशेष वहां से हटवाकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में गांव के ही दीपक कसाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गांव के ही रहने वाले वीरपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने मन्नत मांगी थी, जो पूरी नहीं हुई। इस बात से गुस्सा होकर आरोपी ने नशे में यह हरकत की थी।


    टीला मोड थानाक्षेत्र के महमूदपुर गांव में सिद्ध बाबा का मंदिर है। मंदिर में मुर्गे के अवशेष देखकर गांव में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी ने शीघ्र ही घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

    इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए एसीपी शालीमार गार्डनर ने बताया कि इस मामले में गांव में ही रहने वाले दीपक कसाना पुत्र विजय कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच व साक्ष्यों के आधार पर गांव के ही रहने वाले 45 वर्षीय वीरपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह छह साल से मंदिर की सेवा कर रहा था और उसने कुछ मन्नत मांगी थी, लेकिन मन्नत पूरी नहीं होने पर उसने शराब के नशे में मुर्गे के अवशेष मंदिर परिसर में डाल दिए। आरोपी ने बताया कि वह मीट की दुकान से अक्सर कुत्तों को खिलाने के लिए मुर्गे के अवशेष लाता रहता था। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है।

    Share:

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक सर्कस, जिसमें जोकर भरे- शर्मनाक हार पर भड़के पूर्व PAK प्लेयर

    Sat Sep 7 , 2024
    इस्‍लामाबाद । बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ 0-2 से टेस्ट सीरीज (0-2 in the Test series)हारने के बाद पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर (Former Pakistani Player)और एक्सपर्ट् खिलाड़ियों(expert players) समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की कई खामियां सामने आई। कप्तान शान मसूद ने सीरीज के दौरान प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved