उज्जैन। सांवेर रोड पर संसार बाजार के नाम से किराए की दुकान चलाने वाले गणेश नीलकंठ ने ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर का मॉडल गत्ते व वॉटर कलर से तैयार किया है। अब वह महाकाल मंदिर का भी एक हूबहू मॉडल बना रहे हैं।
मूलत: इंदौर के रहने वाले गणेश नीलकंठ उर्फ राजू इंदौर ने अग्रिबाण को चर्चा में बताया कि पेशे से वह क्रॉकरी आइटम के कारोबारी हैं और सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़े हैं। स्कूल के वक्त से ही उन्हें चित्रकारी और हैंड क्राफ्टिंग बहुत पसंद हैं। यही कारण है कि वे खाली समय में पेंटिंग और हैंड क्राफ्टिंग करते हैं। गणेश ने अपनी क्रिएटिव प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए उत्तराखंड स्थित श्री केदारनाथ मंदिर का मॉडल गत्ते व वॉटर कलर के जरिये तैयार किया। अब वे श्री महाकालेश्वर मन्दिर का एक हूबहू मॉडल तैयार कर रहे हैं। जिसकी संरचना लंबाई में 3 फीट और चौड़ाई में ढाई फीट और ऊंचाई करीब ढाई फीट है। यह दिखने में हूबहू उज्जैन के महाकाल मंदिर जैसा ही है जिसे खाकी रंग के गत्ते से तैयार किया गया है। उसके बाद उसे वॉटर कलर से रंगा जा रहा है। मंदिर को तैयार हालत में देख उनके परिवार के लोगों में भी खासा उत्साह है। गणेश नीलकंठ के मुताबिक उन्होंने महाकाल मंदिर का मॉडल बनाने में इंटरनेट व यूट्यूब की मदद ली है जिसके जरिए उन्होंने पहले थ्री डाइमेंशनल प्रतिबिंब तैयार किया। इसके बाद उन्होंने गत्तों व पुस्टे की मदद से महाकाल मंदिर का हूबहू आर्किटेक्ट करीब 80 फीसदी तैयार कर लिया है। उनकी कोशिश होगी कि वह 2 सितंबर बाबा महाकाल की शाही सवारी के शुभ मुहूर्त में मॉडल में भगवान महाकालेश्वर की प्रतिमा की स्थापना कर उसकी पूजा करेंगे।
आर्डर पर तैयार करते हैं मॉडल
उल्लेखनीय है कि गणेश नीलकंठ उर्फ राजू इंदौर तीन बत्ती चौराहा के समीप दुकान संचालित करते हैं। जहाँ उनके द्वारा बनाए जा रहे गत्ते का मन्दिर दिनभर दुकान पर आने वाले लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं। कई लोग तो उन्हें महाकाल मन्दिर का हूबहू मॉडल तैयार करने का ऑर्डर भी दे चुके हैं। गणेश नीलकंठ के मुताबिक एक मन्दिर का मॉडल तैयार करने में उन्हें दो से तीन माह का समय लगता हैं, वहीं एक मॉडल की कीमत करीब 18 से 20 हजार रुपए तक होती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved