• img-fluid

    भक्त ने तिरुपति मंदिर में दान किया 3.5 करोड़ रुपये का सोना, जानिए क्या रही वजह

  • December 10, 2021

    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति मंदिर  (Tirupati Temple) में चेन्नई (Chennai) के रहने वाले शख्स ने 6 किलो सोने का दान किया है। जिसकी कीमत लग-भग साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस भक्त ने सोने का नेक्सल और दस्ताने मंदिर में दान किए है। यह गहने पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara) को पहना कर उनके रूप को और शोभान्वित किया जायेगा। मंदिर की तरफ से इस भक्त के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। बताया जा रहा है कि यह भक्त पिछले 50 सालों से भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara) की पूजा कर रहा है। कोरोना संक्रमित होने के कराण उन्होंने भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए मन्नत मांगी थी जो पूरी हो गई। इसके बाद उन्होंने भगवान को 6 किलो सोना चढ़ाया। इस भक्त के अलावा, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाले एक भक्त ने भी आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)  के तिरुमाला (Tirumala) में प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये के सोने के शंख और चक्र दान किए थे।


    बता दें कि, तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में भक्त सबसे ज्यादा सोना चढ़ाते हैं। दान के मामले में यह मंदिर देश में पहले स्थान पर आता है। यहां पर हर साल लाखों लोग तिरुमला (Tirumala) की पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्‍वर के दर्शन करने आते हैं और मन्नत मांगते हैं। यह भारत के उन मंदिरों में से एक है जिसके पट सभी धर्म के लोगों के लिए खुलते हैं। इन तीर्थयात्रियों की पूरी देखरेख तिरूपति देवस्थानम द्वारा कि जाती है।

    Share:

    Jio-Airtel-Vi के 56 दिनों वाले प्लान, जानिए इन कंपनियों में किसका प्लान ज्यादा फायदेमंद

    Fri Dec 10 , 2021
    नई दिल्ली । भारत (India) की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies), रिलायंस (reliance) जियो (jio ) , एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) आइडिया या वीआई (Vi) ने पिछले दिनों में अपने प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) की कीमत को बढ़ाया है. आज हम इन कंपनियों के उन प्लान्स की बात कर रहे हैं जिनकी वैलिडिटी 56 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved