img-fluid

Bigg Boss 15: Devoleena ने Prateek Sahajpal के लिए जाहिर किया अपना प्यार, Rakhi Sawant को…

December 30, 2021

डेस्क। बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले अब बेहद ही करीब आ गया है और इसी वजह इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में मिड वीक एविक्शन की वजह से माहौल काफी खराब हो रखा है और इस वजह से हर कंटेस्टेंट दूसरे से लड़ता-झगड़ता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन ये भी सच है कि बिग बॉस के इस सीजन में लव एंगल भी देखने को मिले हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों घर में आकर एक साथ हुए हैं।

अब देवोलीना भट्टाचार्जी और प्रतीक सहजपाल का नाम भी जोड़ा जा रहा है। देवोलीना ने कई बार प्रतीक का सपोर्ट किया है और अब उन्होंने प्रतीक के लिए अपनी फीलिंग्स का भी इजहार कर दिया है। दरअसल, देवोलीना और राखी सावंत घर में अच्छी दोस्त हैं और इसी वजह से देवोलीना ने राखी सावंत को अपने दिल की बात बताई है, जिसे सुनकर राखी सावंत भी हैरान रह गईं।


राखी सावंत और देवोलीना जब गार्डन एरिया में बैठकर बात कर रही थीं उसी दौरान देवोलीना प्रतीक के लिए अपनी फीलिंग का इजहार करती हैं। देवोलीना राखी से कहती हैं कि मैं तुम्हें एक बात बताना चाहती हूं लेकिन तुम किसी को इस बारे में बताना मत। इसके बाद देवोलीना कहती हैं, ‘मुझे प्रतीक पसंद हैं और इसी वजह से मैं प्रतीक का सपोर्ट भी करती हूं।’

हालांकि, देवोलीना की बात राखी अभिजीत बिचुकले और रश्मि देसाई को बता देती हैं। राखी सावंत अभिजीत और रश्मि के सामने इस बात को कबूल करती हैं कि उसे देवोलीना ने बताया था कि वह प्रतीक को पसंद करने लगी हैं। इस दौरान अभिजीत भी यही बात कहते हैं कि उसने मुझे भी बताया है कि वह प्रतीक को पसंद करती हैं। देवोलीना और अभिजीत की बात सुनकर रश्मि देसाई के होश उड़ जाते हैं क्योंकि देवोलीना का एक बॉयफ्रेंड है।

रश्मि देसाई कहती हैं, ‘ये बात तुम दोनों को किसने कही? क्योंकि देवोलीना का बाहर एक बॉयफ्रेंड है।’ इस पर राखी भी कहती हैं, ‘हां उसका बाहर बॉयफ्रेंड हैं और वह उससे शादी भी करने वाली हैं लेकिन उसे शो में रहते हुए प्रतीक से अटैचमेंट हो गई है तो कोई गलत बात नहीं है।’

देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 15 में लगातार प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रही हैं। वह जब बिग बॉस से बाहर थीं तब सोशल मीडिया पर प्रतीक के बारे में लिखती थीं और अब घर में आने के बाद भी वह प्रतीक के साथ ही खेल रही हैं।

Share:

Omicron Case में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप, 800 बेड का यमुना स्पोर्ट्स कोविड सेंटर शुरू

Thu Dec 30 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले (corona cases in delhi) पिछले 24 घंटे में लगभग दोगुने बढ़ गए हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आए हैं. ये 30 मई के बाद दिल्ली में एक दिन में आए नए केस का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved