• img-fluid

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर कहा, जैसा कर्म वैसा फल!

  • August 08, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक (Vinesh Phogat, Paris Olympics) से बाहर हो गई हैं। एक तरफ फैंस विनेश फोगाट के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ, सेलेब्स उन्हें चैम्पियन कह रहे हैं। वहीं टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इसे बुरी नजर बता रही हैं। वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनपर निशाना साध रही हैं जो विनेश की जीत (semi finale) का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे।

    क्या बोलीं देवोलीना?
    देवोलीना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखती हैं, ‘कर दी न मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न न मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते। भारत का बुरा चाहने वालों का न आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।’



    फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा…
    इसके बाद, एक यूजर ने देवोलीना के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा, ‘ये बुरी नजर अमेरिका और चीन को क्यों नहीं लगती है?’ एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, ‘क्योंकि वहां जीत का जश्न मनाया जाता है। जीत को बदले का नाम देकर मातम नहीं मनाया जाता है। भारत बाहर के दुश्मनों से बाद में लड़ेगा, पहले तो उसे घर के अंदर बैठे दुश्मनों से लड़ना होगा। ये वाले दुश्मन खत्म हो गए न तो भारत की आधे से ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। इंटेशन मायने रखता है। जैसा कर्म वैसा फल।’ यहां पढ़िए देवालीना के दोनों ट्वीट।

    Share:

    रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप हुए बल्लेबाजों को दिया ये सुझाव

    Thu Aug 8 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को तीसरे वनडे में 110 रनों की हार (losing 110 runs third ODI) के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 27 साल में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsmen) से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी व्यक्तिगत योजनाओं पर ‘गंभीरता से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved