img-fluid

दौसा में भाजपा से बगावत कर देवी सिंह ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

October 20, 2024


दौसा । दौसा में (In Dausa) भाजपा से बगावत कर देवी सिंह (Devi Singh rebelled against BJP) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की (To Contest Elections as Independent) घोषणा की (Announced) । डॉक्टर किरोडी के भाई जगमोहन मीणा को भाजपा का टिकट मिलने पर रविवार को पार्टी के नेता देवी सिंह ने पत्रकार वार्ता कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।


एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवी सिंह ने कहा कि डॉक्टर किरोडी सवाई माधोपुर से सामान्य सीट पर, उनके भतीजे राजेंद्र मीणा महवा से सामान्य सीट पर और अब उनके भाई जगमोहन मीणा दौसा सामान्य सीट पर कैंडिडेट घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग की उपेक्षा कर एसटी के व्यक्ति को टिकट दिया गया है। इसके विरोध में हम चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कल तक हम कमल के साथ थे, लेकिन आज चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं।

भाजपा की गलत नीतियों से सामान्य वर्ग को दरकिनार कर एसटी के बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि एसटी के व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाना था तो दौसा के लोगों में से किसी को टिकट दिया जाता तो ज्यादा बेहतर रहता। अब सामान्य व ओबीसी वर्ग मिलकर यह बताएं बताएंगे कि दौसा के लोगों की ताकत क्या है। देवी सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस का विशेष वर्ग का आदमी जब भी जीता है कानून व्यवस्था बिगड़ती है, जबकि भाजपा के शंकर शर्मा के कार्यकाल में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी थी। अब वैसी ही कानून व्यवस्था दौसा में लागू कराई जाएगी।

पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा क्या बगावत नहीं है? इस पर देवी सिंह ने कहा कि यह बगावत के सुर नहीं हैं। हम किसी का हक नहीं छीन रहे, लेकिन पार्टी के उपेक्षापूर्ण रवैये पर अब चुप नहीं रहेंगे और सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि भाजपा में देवी सिंह दौसा से भाजपा टिकट के लिए भाग दौड़ कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2018 में भारत वाहिनी पार्टी से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था। अब भाजपा के जगमोहन मीणा के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने पर एक बार फिर चर्चा में हैं।

Share:

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 'आप' ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

Sun Oct 20 , 2024
चंडीगढ़ । पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर (On Four Assembly Seats of Punjab) होने वाले उपचुनाव के लिए (For By-Elections) आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों का ऐलान किया (Announced Candidates) । आम आदमी पार्टी ने रविवार को डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल (एससी) सीट से ईशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा सीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved