इंदौर ( राजेश ज्वेल )। लंबे समय तक भू माफियाओं के चंगुल में रही गृह निर्माण संस्थाओं को अब एक एक कर भूखंड पीड़ितों यानी रहवासियों के हवाले किया जा रहा है और उन्हीं को पदाधिकारी भी बनाया जा रहा है . इसकी शुरुआत पिछले दिनों देवी अहिल्या श्रमिक कामगार संस्था (Devi Ahilya Shramik Kamgar Sanstha) से हुई , जिसके न सिर्फ निर्विरोध निर्वाचन प्रशासन की पहल पर संपन्न हुए बल्कि आज देवी अहिल्या गृह निर्माण के नवीन कार्यालय का शुभारंभ अयोध्या पुरी कॉलोनी में किया गया और कलेक्टर मनीष सिंह ने संस्था के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलवाई . इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह , अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर, सहकारिता विभाग के उपायुक्त मदन गजभिये सहित विधायक प्रतिनिधि राजेश उदावत औरअयोध्यापुरी, श्री महालक्ष्मी नगर सहित अन्य कॉलोनियों के भूखंड पीड़ित मौजूद रहे .
भूखण्ड पीड़ितों के चेहरे पर एक नई चमक और दीपावली का उल्लास भी नजर आया क्योकि उन्हें इस दीपावली (diwali) पर सबसे बड़ा उपहार अपने भूखण्डों के साथ उन पर आशियाने बनाने का भी मिला, कई सदस्यों ने कब्जे लेकर मकान निर्मित भी कर लिए . इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह की सभी पीड़ितों ने दिल से सराहना की और कहा कि उनकी सख्ती के चलते ही आज ये खुशनसीब दिन आये है, वरना भू माफिया उनकी जमीन हड़प गए थे.
कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर गृह निर्माण संस्थाओं के साथ-साथ पिछले दिनों डायरी माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी जानकारी दी, कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री जी दृढ़ इच्छाशक्ति और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही ये काम हो सका, इंदौर के जमीनी कारोबार में स्वच्छता लाने का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा ,ताकि आम जनता के साथ-साथ निवेशक भी किसी तरह की ठगी का शिकार ना हो सके . कलेक्टर ने देवी अहिल्या के नवनियुक्त पदाधिकारियों जिनमें अध्यक्ष विमल अजमेरा, उपाध्यक्ष मनोज काला, सोना कस्तूरी सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ भी दिलवाई और कार्यालय का अवलोकन भी किया. इतना ही नहीं कलेक्टर ने अपने अधीनस्थ सहयोगी अपर कलेक्टर डॉ बेडेकर की विशेष रूप से सराहना की, जिन्होंने भू माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और संस्थाओं के पीड़ितों को लगातार कब्जे दिलवाने से कर जांच कर एफआईआर दर्ज करवा रहे है, कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता विभाग मदन गजभिए के प्रयासों को भी प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों के बारे में उनकी राय कभी अच्छी नहीं रही मगर श्री गजभिए ने इस धारणा को तोड़ा और ईमानदारी से पीड़ितों के पक्ष में निरन्तर काम कर रहे है और उनके आदेशो में भी ये समर्पण दिखता है . संस्था के अध्यक्ष विमल अजमेरा ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए निगम, प्राधिकरण में लंबित मामलों के निराकरण का अनुरोध कलेक्टर से किया . अंत मे आभार अयोध्यापुरी के लिए संघर्षरत रहे गौरीशंकर लाखोटिया ने माना और उन्होंने बताया कि आज ही नव निर्वाचित संस्था पदधिकारियों की मौजूदगी में आमसभा का आयोजन भी किया गया है .
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved