मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारे में इन दिनों खूब हलचल मची हुई है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देंवेंद्र फडणवीस के खुलासे के बाद उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रा देते हुए कहा कि फडणवीस को सनसनी फैलाने का शौक चर्राया है.
वहीं राउत के इस प्रतिक्रिया पर फडणवीस ने भी पलटवार किया. डिप्टी सीएम फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं सनसनी फैलाने के लिए कभी कोई बयान नहीं देता. जो बयान मैं देता हूं, उसका मेरे पास हमेशा सबूत होता है. फिलहाल वो वक्त नहीं है, जब वक्त आएगा तो सारी बातें बताऊंगा.
संजय राउत ने बीते शनिवार को कहा था, ‘देवेंद्र फडणवीस को सनसनी पैदा करने का शौक चर्राया है. जब विपक्षी नेता थे, तब के फडणवीस और अब के फडणवीस में बहुत फर्क दिखाई देता है. अब उनके अंदर इस तरह की स्टंटबाजी और सनसनी पैदा करने का शौक क्यों पैदा हो गया है, ये मुझे मालूम नहीं. राजनीति में हम एक-दूसरे से हमेशा बातचीत किया करते हैं.’
संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को सीएम पद का ऑफर दिया था, आज वे क्या हैं? डिप्टी सीएम… और कितने वक्त तक वे इस पद पर रहेंगे, कहना मुश्किल है. ये सब दिल्लीश्वरों की मर्जी पर निर्भर है. तब तक फडणवीस सनसनी का आनंद लेते रहें.’
दरअसल, एक मराठी चैनल से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हां मुझसे संपर्क किया गया था. लेकिन मैंने जवाब दिया कि हम आगे बढ़ गए हैं, मुझसे कहा गया था कि जो हो गया सो हो गया, अब आप सीएम बनिए. मैंने स्पष्ट कर दिया कि वह क्षण बीत चुका है.’
इसके अलावा बताया कि मैंने उनसे कहा कि मैं विश्वासघात करने वालों में से नहीं हूं. अब ये लोग हमारे साथ आए हैं और हम उन्हें धोखा नहीं दे सकते. जब उन्बोंने बगावत की है और हमसे हाथ मिलाया है तो हम उनके साथ विश्वासघात नहीं कर सकते. यह हमारी राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता. इसलिए मैंने मना कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved