• img-fluid

    वार्ड से ज्यादा विकास कार्य होते हैं महत्तवपूर्ण-कमलेश

  • August 08, 2022

    • अग्रसेन वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद कमलेश अग्रवाल बने अग्रिबाण कार्यक्रम के खास मेहमान

    जबलपुर। अगर सच्ची लगन और मेहनत के साथ कोई भी नेता अपने वार्ड में मेहनत करे तो उस मेहनत का प्रतिफल उसे जरूर मिलता है चाहे लोग उसे बाहरी कहकर भी संबोधित करें लेकिन जनता जनार्दन कार्यों का आकलन जरूर करती है और आपको मौका देने से नहीं चूकती यह कहना है कमलेश अग्रवाल का। इस प्रकार की सभी बातों का उत्तर कमलेश अग्रवाल द्वारा अग्रिबाण के साक्षात्कार में समाचार संपादक मदन अवस्थी को दिया।

    लगातार करता रहूंगा जनता की सेवा
    शपथ ग्रहण के बाद कमलेश की भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक वरिष्ठ नेता हूं लगातार चार बार चुनाव जीत कर आया हूं और कई दशकों से जनता की सेवा कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी चाहे वह नगर निगम अध्यक्ष हो चाहे नेता प्रतिपक्ष में अपनी जिम्मेदारी बखूबी पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। और जनता की सेवा करते करूंगा।

    महापौर की हार पर खुल कर दिया जवाब
    अग्रसेन वार्ड के पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महापौर हार पर खुलकर जवाब दिया उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारी कहीं कमी रही होगी जिस कारण जनता ने हमें महापौर की सीट नहीं दी। लेकिन अगर वोट प्रतिशत में देखा जाए तो हमारी पार्टी को विपक्ष की पार्टी से बेहतर प्रतिशत मिला है और साथी हमारे पार्षद भी शहर में उनकी अपेक्षा ज्यादा आए हुए हैं।


    2023 में करेंगे बेहतर प्रदर्शन
    नगरी निकाय चुनाव में सेमीफाइनल के परिणाम के जवाब में उन्होंने कहा कि हम आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने नगरी निकाय चुनाव में शहर में सबसे ज्यादा पार्षद सीट जीती हैं उसी प्रकार हम विधानसभा में शहर के आठों सीट पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

    डॉ जितेंद्र जामदार ने किए लगातार शहर के हित में काम
    आगामी नगरी निकाय चुनाव में अगर टिकिट पार्टी आपको देती तो परिणाम कुछ और हो सकते थे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार ने समय-समय पर शहर के लिए बहुत काम किए हैं उन्होंने हमेशा प्रयास किया है कि हम शहर का विकास कैसे करें उन्होंने शहर के लिए बहुत मेहनत की है और लगातार जनता के बीच में बने रहें यह हमारा दुर्भाग्य है कि कोई हमारी कमजोरी रही होगी। जिस कारण हम चुनाव हार गए अगर डॉक्टर जितेंद्र जामदार चुनाव जीते तो शहर का और अच्छा विकास होता क्योंकि उनका अनुभव और उनकी कार्यशैली से हम सब परिचित हैं जिससे शहरवासियों को लाभ होता।

    2004 के बाद बदली है जबलपुर की तस्वीर
    2004 के बाद से हमारे पार्टी के पार्षद और विधायकगण ने शहर में लगातार जीत दर्ज की है। 2004 के पहले और 2004 के बाद के जबलपुर में बहुत परिवर्तन हुए हैं 2004 के बाद से जिस प्रकार से जबलपुर में विकास हुआ है हमें नहीं लगता कि शहर के इतिहास में इतना कभी विकास हुआ है शहर के हर चौराहे, सड़कें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ही बनी है। वही प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है।

    जबलपुर में विकास किया है इसलिए जीते 40 से ज्यादा पार्षद
    भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और नेताओं ने जबलपुर में जिस प्रकार से विकास किया है वह इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा इसी का नतीजा है कि हमने नगरी निकाय चुनाव में 40 से अधिक सीट पर जीत हासिल की है।

    दलगत राजनीति से उठकर शहर का करेंगे विकास
    यदि हमारे जबलपुर शहर को विकास की रफ्तार देनी है तो हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा। और हम चाहते हैं कि शहर के नवनिर्वाचित महापौर अगर साथ मिलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से शहर का विकास होगा। अगर हमें शहर का विकास करना है तो मिलकर काम करना पड़ेगा।

    जनता का सेवक कहीं से भी जीत सकता है चुनाव
    चुनाव में केवल 10 दिन मिले ऐसे में आपने चुनाव कैसे जीता इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि जनता का सेवक कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकता है। जब मैं अग्रसेन वार्ड की गलियों में घूमा तो कुछ लोग मिले जो मुझे नहीं जानते थे उन्होंने कहा कि आप नेपियर टाउन में रहते हैं और यहां आप कैसे विकास करेंगे। तब मेरा मन थोड़ा सा विचलित हुआ। लेकिन जब मैं वार्ड में और घूमा तो कुछ शिक्षक लोग मिले जो मुझे जानते थे और उन्हें कहां की आप वहीं कमलेश अग्रवाल हो जिन्होंने कोरोना काल में जनता की मदद की थी। तब मुझे लगा कि यह चुनाव में जीत रहा हूं और जनता का सेवक कहीं से भी चुनाव लड़े वह जीत सकता है।

    महाराजा अग्रसेन वार्ड जबलपुर का सबसे पिछड़ा वार्ड
    महाराजा अग्रसेन वार्ड की प्राथमिकता के विषय पर पूछने पर नवनिर्वाचित पार्षद कमलेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि महाराजा अग्रसेन वार्ड शहर का सबसे पिछड़ा हुआ वार्ड है यहां 10 सालों से कोई काम नहीं हुआ है लेकिन यहां पर काम करने का स्कोप बहुत है वार्ड में एक भी रोड बनी नहीं हुई है वार्ड में गार्डन तो बहुत हैं लेकिन गार्डन डेवलपमेंट नहीं हुए हैं निश्चित रूप से मुझे वार्ड की जनता ने जिम्मेदारी दी है मैंने अभी से वहां पर वार्ड में काम शुरू कर दिया हूं और जैसे ही मैं शपथ लूंगा महाराजा अग्रसेन वार्ड को ऐसा वार्ड बनाऊंगा लोग यहां आ कर देखेंगे कि यहां किस प्रकार से विकास हुआ है।

    महापौर के साथ मिलकर करेंगे शहर का विकास
    नगर सरकार कांग्रेस के हाथों में है ऐसे में किस प्रकार से शहर का विकास होगा इस सवाल के जवाब पर कमलेश अग्रवाल ने कहा कि महापौर अगर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद सहयोग करेंगे। वहीं हमारे जो लोकल जनप्रतिनिधि हैं चाहे वह सांसद हो या विधायक हो उन को साथ में लेकर चलेंगे तो तो हमारे सभी नेता उनके साथ जबलपुर के विकास में सहयोगी बनेंगे।

    शपथ के बाद शहर के अधूरे काम को होंगे पूरे
    स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की योजना है और नगर में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में आप शहर के विकास के लिए कैसे तालमेल बनाकर काम करेंगे। जिस पर कमलेश अग्रवाल ने कहा कि शहर में विकास के नाम पर स्मार्ट सिटी ने लगातार प्रयास किया है कि हम शहर को कैसे आगे बढ़ाए स्मार्ट सिटी द्वारा हर क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाई गई हैं शहर के हर कोने में सड़क सड़क निर्माण का नाली निर्माण का काम किया जा रहा है हमारी कोशिश रहेगी कि जबलपुर को हम और कैसे विकास कर सकें।

    किसी भी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ आएंगे तो जीतेगा
    जिस क्षेत्र से आप चुनाव जीते हैं और क्षेत्र मैं लोग आगामी समय पर आपको विधायक के रूप में देख रहे हैं इस सवाल का जवाब कमलेश अग्रवाल ने बड़ी बेबाकी से देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नेता है पार्टी जिसको भी चुनाव लड़ाएगी वह निश्चित रूप से जीतेगा।

    Share:

    घर लौट रहे युवक को ट्राले ने कुचला

    Mon Aug 8 , 2022
    रात में आगर नाके से लौट रहा था-ट्राला चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया उज्जैन। कल मित्रता दिवस पर दोस्त से मिलने गया युवक रात में जब जीरो पॉइंट ब्रिज से गुजर रहा था, इसी दौरान सीमेंट से भरे ट्राले ने उसके अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। घटना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved