img-fluid

मिशन नगरोदय अंतर्गत विकास कार्य एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

May 19, 2022

महिदपुर। मिशन नगरोदय अंतर्गत विकास कार्य एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के 1.35 लाख आवास योजना हितग्राहियों को 2867.50 करोड़ की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।


इसी तारतम्य में नगर पालिका महिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बहादुरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 4 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप किश्त वितरण व प्रमाण पत्र दिए जाकर 160 हितग्राहियों को प्रथम किश्त वितरण तथा 110 हितग्राहियों को अंतिम किश्त किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बेग में छात्र छात्राओं को मूंग वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से नगरपालिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौहान ने कहा कि उनके अथक प्रयासों से अधिक से अधिक आवासों की स्वीकृति दिलाई जाकर गरीबों लोगों के पक्के मकान बनाने का सपना साकार किया जा रहा है, वहीं महिदपुर स्थित क्षिप्रा नदी को क्लीन गंगा मिशन में शामिल कर व अमृत 2.0 योजना में महिदपुर नगरपालिका को एक बड़ी सौगात मिलना बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाशचंद ठाकुर प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) ने की। कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाशचंद वर्मा, खाद्य अधिकारी निलेश जाधव, बीआरसी श्री रमेशचंद देवड़ा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश राठी, औमप्रकाश माली, गिरधारीलाल उथरा, सुनील जैन, महेश जोशी, अन्नू परमार, जया सोनगरा, भीम दावरे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगरपालिका सहायक यंत्री ने किया, आभार सीएमओ श्री वर्मा ने माना।

Share:

महिदपुर रोड की ग्रामीण बैंक शाखा सायरन बजने और ग्रामीणों की सतर्कता से लुटनेे से बची

Thu May 19 , 2022
भीड़ लगने से पहले ही बदमाश भाग निकल-बैंक मैनेजर ने बताया कि किसानों के भुगतान के लाखों रुपए रखे हुए थे उज्जैन/महिदपुर रोड। बीती रात महिदपुर रोड की ग्रामीण बैंक में बड़ी वारदात होने से बच गई। अज्ञात बदमाशों ने बैंक में घुसने का प्रयास किया लेकिन समय पर सायरन बज गया और ग्रामीण इक_ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved