img-fluid

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का फोन आते ही रेडीमेड टेक्सटाइल्स औद्योगिक पार्क में विकास शुरू

January 21, 2024

ठंडे बस्ते में पड़ी पीएम मित्रा पार्क की फाइल दौडऩे लगी

30 करोड़ रुपये में औद्योगिक विकास निगम एप्रोच रोड बनाएगा

इंदौर। मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह का फोन आते ही इंदौर औद्योगिक विकास निगम सहित धार प्रशासन की नींद खुल गई है। अब रेडीमेड और टेक्सटाइल्स उद्योग से सम्बंधित पीएम मित्रा पार्क में विकास की शुरुआत 30 करोड़ रुपये से शुरू होने जा रही है। एमपीआईडीसी की लगभग 1500 एकड़ जमीन को समतल कर के 1600 मीटर की पहली एप्रोच रोड बनाने की शुरुआत हो गई है ।


औद्योगिक विकास निगम इंदौर यानी एमपीआईडीसी के अधिकारियों अनुसार सबसे पहले 15 करोड़ रुपये खर्च कर पहले पीएम मित्रा पार्क की ऊंची-नीची जमीन का लेवल ठीक किया जायेगा। इसके बाद इस जमीन पर पहले चरण में 200 फिर चौड़ी सडक़ बनाई जायगी। यह दोनों कार्य होते ही रेडीमेड और टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री से सम्बंधित पार्क में अन्य विकास कार्य शुरुआत तेजी से की जाएगी। मध्य्प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से सम्बंधित आचार संहिता लगने के पहले पीएम मित्रा पार्क योजना का काम शुरू हो जाये।

औद्योगिक विकास निगम की जमीन पर रेडीमेड -टेक्सटाइल्स पार्क
रेडीमेड और टेक्सटाइल्स उद्योगों को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कपड़ा उद्योग को तैयार करने के लिये केंद्र सरकार ने देश भर में सात राज्यों मध्यप्रदेश , गुजरात उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलांगना, कर्नाटक, तमिलनाडू में पीएम मित्रा पार्क योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत इंदौर से लगभग 110 किलोमीटर दूर धार जिले के भेंसोला गांव में औद्योगिक विकास निगम की 1563 एकड़ जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है। यह रेडीमेड टेक्सटाइल्स पार्क पीथमपुर औद्योगिक निवेश क्षेत्र से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर है।

इंदौर के रेडीमेड कपड़ो की इंडस्ट्री को फायदा
रेडीमेड कपड़े और टेक्सटाइल्स उद्योगों को बढ़ाने के लिए इस मेगा क्लॉथ इंडस्ट्री पार्क में एक ही जगह पर कपास की कताई , बुनाई , छपाई की यूनिट्स लगेंगी । अधिकारियों के अनुसार, देश विदेश की कई रेडीमेड और टेक्सटाइल्स से सम्बंधित उद्योग यहां लगभग 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने को तैयार है। जिससे लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा इंदौर में चल रही लगभग 5000 रेडीमेड कपड़ो की छोटी मध्यम इंडस्ट्री को भी मिलेगा।

Share:

गणतंत्र दिवस के चलते ढाई घंटे बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट, 26 जनवरी तक सुबह की दिल्ली उड़ान निरस्त

Sun Jan 21 , 2024
– 26 तक रहेगी निरस्त, बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान, कंपनी दूसरी उड़ानों में कर रही एडजस्ट – दिल्ली में सुरक्षा कारणों से सुबह 10.20 से 12.45 बजे तक किसी विमान को उडऩे और उतरने की मंजूरी नहीं इंदौर।  देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कारणों से 26 जनवरी तक के लिए एयरपोर्ट को सुबह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved