img-fluid

एक दर्जन से ज्यादा कालोनियों को मिली विकास अनुमति

June 29, 2022

इंदौर। रियल इस्टेट(Real Estate) के कारोबार में तेजी बरकरार है और पंजीयन विभाग (Registration Department) में भी नियमित रजिस्ट्रियां (Registries) हो रही है। दूसरी तरफ जहां निगम बिल्डिंग-कालोनियों (Building-colonies) की अनुमति दे रहा है, तो वहीं पंचायत क्षेत्रों में भी एक दर्जन से अधिक कालोनियों को विकास अनुमति दी गई है। दूसरी तरफ कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक अभय भटोरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 6 माह से राजस्व के कई प्रकरण उसके पास लम्बित पाए गए। कलेक्टर के निर्देश के बाद अपर कलेक्टर पवन जैन ने निलंबन के संबंध में आदेश जारी किए और भटोरे को भू-अभिलेख में अटैच किया गया है।


राजस्व निरीक्षक वृत्त सांवेर अभय भटोरे पर वरिष्ठों के आदेश की अव्हेलना और सीमांकन कार्य में घोर लापरवाही की शिकायतें थी, जिसके चलते कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। एडीएम पवन जैन के मुताबिक आवेदकों के लम्बे समय से सीमांकन के प्रकरण अटके रहे और भटोरे के प्रभाव के गांवों के सीमांकन के प्रकरण तो 6 माह से अधिक लम्बित 17 मिले, तो तीन माह से अधिक लम्बित प्रकरणों की संख्या 82 पाई गई। अप्रैल में भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया और मई में केवल 6 सीमांकन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। लिहाजा उक्त आचरण पदीय दायित्वों के प्रतिकुल पाए जाने पर निलंबित करने के साथ मुख्यालय कार्यालय भू-अभिलेख में अटैच किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पंचायत क्षेत्रों में भी विकास अनुमति दी जा रही है।


अभी ग्राम बिहाडिय़ा, तहसील भिचौली हप्सी के अलावा नावदापंथ, तिल्लौरखुर्द, नैनोद, मगरखेड़ा सोनवाय, हरसोला, पालाखेड़ी, वुडानिया, कैलोदहाला और अन्य क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी कालोनी सेल द्वारा विकास अनुमतियां दी गई हैं। वहीं इन प्रकरणों में भूखंडों को भी बंधक रखा गया है, ताकि विकास कार्य पूर्ण होने के बाद इन भूखंडों को छोड़ा जा सके। सोनवाय में सार्थक विनायक रियल बिल्ट के 135 भूखंड बंधक रखे गए, तो मगरखेड़ा में श्री बालाजी डवलपर्स को मिली अनुमति में 72 भूखंड, इसी तरह हरसौला में वसुंधरा डवलपर्स के 107 भूखंडों की तरह ही ग्राम नैनोद में स्वप्न इन्फ्रा डवलपर्स के 38 भूखंड और कैलोदहाला में फ्यूचर इन्वेंट इन्फ्रा के 23 भूखंडों की तरह ही नैनोद में ही ईश्वर एसोसिएट के 116 तथा तिल्लौरखुर्द में भी एक प्रोजेक्ट में 48 भूखंडों को बंधकनामा के साथ अनुमति दी गई है।

Share:

डाक द्वारा मतदान करने वालों का आंकड़ा 682 ही पहुंचा

Wed Jun 29 , 2022
आज मतदान दलों की बारी तो बढ़ेगी मतदान की संख्या, 17 को सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती इंदौर। कल सुबह शुरू हुए डाक मतपत्रों के माध्यम से हुए मतदान का आंकड़ा 682 ही पहुंचा। वाहन चालक, पुलिसकर्मी, होमगार्ड के लिए पहले दौर के मतदान में मतदाताओं की संख्या कम नजर आई। आज मतदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved