img-fluid

आदिवासी क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने से : अरविंद नेताम

December 12, 2023


रायपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) अरविंद नेताम (Arvind Netam) ने कहा कि विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) के मुख्यमंत्री बनने से (Becoming Chief Minister) आदिवासी क्षेत्रों के विकास (Development of Tribal Areas) को नई गति मिलेगी (Will get New Momentum) । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उम्मीद जताई है कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास को नई गति मिलेगी।


नेताम ने कहा कि जनजाति समाज से द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना और छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलना समाज के लिए बड़ी बात है। जनजाति वर्ग के लोग कम कहते हैं और करते अधिक हैं। इसी तरह नए मुख्यमंत्री साय भी काम करेंगे। वे जनजाति समाज से होने के कारण समाज के मनोभाव को समझेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री को शपथ ग्रहण में शामिल होने का आमंत्रण मिला है, वे इस आयोजन में पहुंचेंगे। नेताम ने कहा कि आदिवासी इलाके के विकास के लिए उन्हें अन्य क्षेत्रों से अलग देखना आवश्यक है। सामान्य तौर पर विकास को औद्योगीकरण से मापा जाता है। अवधारणा है कि औद्योगीकरण होगा तो विकास होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण आवश्यक है, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों का विनाश नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने उम्मीद जताई कि नए मुख्यमंत्री साय जनजाति समाज की भावनाओं को गहराई से समझेंगे और उनसे बातचीत कर आदिवासी क्षेत्रों के लिए विकास की नई राह गढे़गे। नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में जनजाति समाज के विकास को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। सरकार और जनजाति समाज के बीच संवादहीनता रही है। साय के मुख्यमंत्री बनने से उम्मीद है कि यह संवादहीनता खत्म होगी।

Share:

साफ हुई राजस्थान सरकार की तस्वीर, जानिए किसे क्या पद मिला, राज्य को मिले दो डिप्टी सीएम

Tue Dec 12 , 2023
नई दिल्ली: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister in Rajasthan) के नाम का ऐलान कर दिया गया है. भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. जैसे पहले से ही अनुमान लगाया गया था राजस्थान में भी वैसा ही देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved