img-fluid

चंबल में छुपा हो सकता है विकास, एसटीएफ को मिले इनपुट

July 08, 2020

भोपाल। उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे की यूपी पुलिस लगातार तलाश कर रही है, लेकिन वह अब तक उनके हत्थे नहीं चढ़ा है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ का इनपुट मिले हैं कि दुबे चंबल में कहीं छुपा हो सकता है। इस आधार पर मप्र पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। वहीं यूपी पुलिस लगातार उसकी जान-पहचान और रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही है। इसी सिलसिले में उत्तरप्रदेश पुलिस के एसटीएफ की टीम दुबे के साले के यहां शहडोल जिले के बुढ़ार पहुंची। वहां कोई सुराग तो पुलिस को हाथ नहीं लगा, लेकिन टीम दुबे के साले के लडक़े आदर्श को अपने साथ लेकर चली गई बाद में साले को भी ले गई। विकास दुबे का साला ज्ञानेन्द्र प्रकाश निगम उर्फ राजू शहडोल जिले के बुढ़ार में बीते पंद्रह सालों से रह रहा है और भूसे का व्यापार करता है। सोमवार को जब यूपी एसटीएफ की टीम उसके घर पहुंची तो वह नहीं था। ज्ञानेन्द्र को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह खुद शहडोल के एसपी कार्यालय पहुंचा और बताया कि उसका वर्षों से दुबे से कोई संबंध नहीं है। वहीं ज्ञानेन्द्र ने पुलिस से कहा है कि वह हर तरह से पुलिस की मदद के लिये तैयार है।

प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ी
उत्तरप्रदेश पुलिस ने मप्र पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है कि आरोपित वारदात के बाद पुलिस भागता फिर रहा है। वह मप्र के ग्वालियर व मुरैना की तरफ से प्रदेश में घुसने की कोशिश कर सकता है। पुलिस ने अलर्ट मिलने के बाद प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी है। मप्र के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने मप्र पुलिस को इस सूचना के बाद अलर्ट कर दिया है। इसके बाद ग्वालियर और मुरैना की तरफ पुलिस काफी चौकसी बरत रही है। हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

साले को भी अपराधी बनाना चाहता था दुबे
ज्ञानेन्द्र ने बताया कि दुबे उसे भी आपराधिक गतिविधियों में फंसाना चाहता था। इसी कारण उस पर भी पहले दो मामले दर्ज हो चुके हैं। इतना ही नहीं, दुबे ने उसके कानपुर स्थित मकान पर भी कब्जा कर लिया था, जिसे बड़ी मुश्किल से वह वापस ले सका। उसने कहा कि दुबे से संबंध नहीं रखने के बाद भी उसके बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम उठा कर ले गई है। ज्ञानेंद्र ने फर्जी मुकदमों और इनकाउंटर की आशंका जताई और पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई। मामले में शहडोल की एएसपी प्रतिमा मैथ्यू ने ज्ञानेंद्र को आश्वस्त किया कि उसकी गलती नहीं होगी तो पुलिस उसके साथ कुछ गलत नहीं करेगी।

डर से छोड़ दिया कानपुर
विकास दुबे के साले ने खुलासा किया है कि मेरी बहन से लव मैरिज के बाद वह कानपुर वाले मेरे घर का गलत कामों के लिए इस्तेमाल शुरू कर दिया था। वहां से कई अनैतिक काम वह घर पर कब्जा कर करता था। किसी तरह से हम लोगों ने उसके चंगुल से अपने घर को छुड़वाया है। उसके चक्कर में मेरे ऊपर भी कई फर्जी मुकदमे में हो गए थे। गैंगस्टर विकास दुबे की वजह से कानपुर में साले की बदनामी हो रही थी। केस से बरी होने के बाद उसने डर से कानपुर छोड़ दिया।

इनका कहना है
हमारे पास अभी विकास दुबे के बारे में कोई ठोस सूचना नहीं है। फिर भी हम लोगों ने मुरैना और भिंड जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। वहीं बीहड़ के आस-पास के गांव में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है। इंटेलिजेंस की तरफ से कोई भी हमें सूचना मिलती है, तो हम तुरंत इस पर एक्शन लेंगे।
मनोज शर्मा, आईजी चंबल रेंज

Share:

मंत्री मेरे पिता हैं, मैं नहीं, इसलिए ट्रांस्फर या पोस्टिंग के लिए मुझसे न मिलें

Wed Jul 8 , 2020
गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक की अपील सागर। आए दिन नए नए घटनाक्रमों के चलते इन दिनों देशभर की निगाहें मध्य प्रदेश की राजनीति पर टिकी हुई है। कभी सियासी उलटफेर, कभी शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार-विभागों का बंटवारा और कभी दिग्गजों की बयानबाजी लोकल से नेशनल मीडिया की सुर्खियां बन रही है। अब तक महाराज और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved