• img-fluid

    ‘विकास हुआ है तब ही तो इतनी स्‍पीड से अशोक तंवर कांग्रेस में चले गए’, CM सैनी बोले

  • October 08, 2024

    चंड़ीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections)में आज फैसले की घड़ी है. थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू(Counting begins ) हो जाएगी और इसी के साथ 90 विधानसभा सीटों(Assembly seats) पर किसकी भाग्य का सिक्का चमकने वाला है, इसकी भी तस्वीर साफ हो जाएगी. इससे पहले सुबह-सुबह कांग्रेस जीत का अपना दावा बुलंद करती दिखी तो वहीं बीजेपी ने भी कहा कि विधानसभा चुनावों में उसकी ही वापसी हो रही है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, हमने सेवा की है. जनता ने इसे देखा है, इसी आधार पर जनता ने हमें वोट किया है.

    सीएम सैनी ने कसा तंज

    इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी शासन में कुछ भी काम नहीं हुआ तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, वो कैसे कह सकते हैं काम नहीं हुआ. सबसे बड़ा उदाहरण तो अशोक तंवर का है. वह एक जनसभा में थे और 20 मिनट बाद राहुल गांधी से मिलने चले गए. इतनी स्पीड गए, कैसे गए, काम हुआ है तभी तो गए. सड़कें अच्छी हैं, आने-जाने की गति बढ़ी है, तभी तो अशोक तंवर इतनी तेजी से बीजेपी से कांग्रेस में जा सके.

    धर्म सरोवर में टेका माथा


    हरियाणा में वोटों की गिनती से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धर्म सरोवर पहुंचे और यहां माथा टेका. इस दौरान उन्होंने आजतक से बातचीत में अपने आत्मविश्वास को व्यक्त करते हुए कहा कि, “मेरा कॉन्फिडेंस 100 प्रतिशत है. हमें कोई दिक्कत नहीं थी, न तो पहले और न आगे होने वाली है.” सैनी ने अपने कार्यकाल को सेवा भाव से काम करने के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि, “यहां पहले क्षेत्रवाद का बोलबाला था, लेकिन हमने इसे बदल दिया है.” किसानों, पहलवानों और जवानों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, “जवानों को हमने OROP (वन रैंक, वन पेंशन) दिया है.”

    पहलवानों के मुद्दे पर उठे सवालों पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “हमारी बेटियां भोली हैं और उन्हें बहकाया गया है. कांग्रेस ने उनका इस्तेमाल किया है, लेकिन अब वे भी इस सच्चाई को समझ रही हैं. आप उनसे उनका मन टटोलिए.” उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इतनी गिर सकती है कि बेटियों के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति कर रही है.”

    फेलियर पर जिम्मेदारी मेरीः सीएम सैनी

    जब उनसे भाजपा के संभावित फेलियर और जिम्मेदारी के बारे में पूछा गया, तो सैनी ने कहा, “अगर हम असफल होते हैं और नंबर नहीं आते हैं, तो यह मेरी जिम्मेदारी होगी क्योंकि चेहरा तो मैं हूं.”

    हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हरियाणा की जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा, “आज के युवा ईमानदारी से नौकरियां पा रहे हैं. खर्ची-पर्ची की जो गलत व्यवस्था थी, उसे हमने खत्म कर दिया है. आज गरीब व्यक्ति सिर ऊंचा करके जी सकता है और यह सिर्फ बीजेपी के शासन में ही संभव हुआ है.” उन्होंने हरियाणा की पवित्र भूमि की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह लैंड ऑफ गीता है, जहां से कर्म का ज्ञान पूरे विश्व को मिला है. ऐसे में मैं जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हूं.”

    अशोक तंवर ने 20 मिनट में बदला था पाला

    असल में हुआ कुछ यूं कि, हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले अशोक तंवर ने राहुल गांधी की जींद रैली में पहुंचकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अशोक तंवर के राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने, पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया था.

    अशोक तंवर हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी थे. बीजेपी ने उन्हें कैंपेन कमेटी का सदस्य भी बनाया था. पूर्व सांसद अशोक तंवर राहुल गांधी की रैली में पहुंचने से पहले बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार भी कर रहे थे. अशोक तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने से करीब घंटे भर पहले अपने एक्स हैंडल से बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में हुई रैली की तस्वीरें पोस्ट की थीं.

    बीजेपी नेता के समर्थन में रैली में पहुंचे थे अशोक तंवर

    अशोक तंवर ने नलवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रणधीर पनिहार के समर्थन में एक दिन पहले हुई रैली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए जीत का भरोसा व्यक्त किया था. उन्होंने दावा किया था कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. पूर्व सांसद अशोक तंवर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. राहुल गांधी की रैली के मंच पर पहुंचने से करीब दो घंटे पहले ही उन्होंने जींद की सफीदो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार गौतम के समर्थन में हुई रैली में भी वह स्टेज पर थे. अशोक तंवर ने इस रैली से संबंधित तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थीं. उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये पोस्ट्स अब डिलीट हो गई हैं.

    इस रैली की तस्वीरें शेयर करते हुए अशोक तंवर ने लिखा था, “चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज सफीदों (जींद) से बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार गौतम जी के पक्ष में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उपस्थितजनों को संबोधित किया व 5 अक्टूबर को कमल के फूल का बटन दबाकर हरियाणा बीजेपी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. हरियाणावासी तीसरी बार नॉन स्टाप बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं.”

    Share:

    बाबर आजम के बल्ले को लग गई है जंग, अब गेंदबाजों की लिस्ट में आए

    Tue Oct 8 , 2024
    नई दिल्ली। सोमवार 7 अक्टूबर का दिन पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुल्तान में अच्छा गुजरा। इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट खोकर 328 रन बनाए। सपाट पिच पर शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafiq) ने शतक जड़े, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम इस पिच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved