• img-fluid

    दारू पार्टियों के बीच विकास के दावे, 9 पदाधिकारियों को मिले नोटिस भी

  • June 14, 2022

    • यशवंत क्लब चुनाव की उलटी गिनती शुरू, दोनों पैनलों ने जारी किया लुभावना घोषणा-पत्र, दो साल में चुनाव न कराने से लेकर गबन के आरोप भी लगाए नोटिस में

    इंदौर। रसूखदारों के यशवंत क्लब में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसी रविवार को मतदान होना है, जिसके चलते दारू पार्टियों से लेकर घर-घर जाकर मतों की गुहार बढ़ गई, तो दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप के साथ पम्मी और टोनी पैनल ने अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र भी जारी कर दिए, जिसमें खेल सहित तमाम गतिविधियों को बढ़ाने, सदस्यों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने से लेकर क्लब विकास के तमाम दावे किए गए हैं। दूसरी तरफ क्लब की एक सदस्या ने 9 पदाधिकारियों को नोटिस भी जारी करवाए हैं, जिनमें क्लब संविधान के मुताबिक दो साल में चुनाव न करवाने से लेकर क्लब की राशि के दुरुपयोग-गबन सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पदाधिकारियों को वकील के माध्यम से 50-50 पेज के नोटिस जारी किए गए और साथ ही फर्म एंड सोसायटी को भी पार्टी बनाया गया है।

    हर बार यशवंत क्लब के चुनाव में जहां आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रहता है, वहीं देर रात तक दारू पार्टियां भी चलती है। पम्मी छाबड़ा पैनल की पार्टियां क्लब के ही गार्डनों में आयोजित की जा रही है, क्योंकि उसकी पहले से ही बुकिंग चुनाव तक के लिए करवा ली, जिसके चलते टोनी पैनल को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पार्टियां देना पड़ रही है, तो अभी टोनी पैनल की लेडिज विंग द्वारा आज ही सायाजी महल में वुमनिया के नाम से पार्टी का आयोजन क्लब की महिलाओं के लिए किया गया है, जिसमें तम्बोला सहित कई अन्य गतिविधियां भी होंगी।


    इधर, कल पम्मी और टोनी पैनल ने अपने-अपने चुनावी घोषणा-पत्र भी जारी कर दिए, जिसमें खेल, मनोरंजन सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ाने के साथ पार्किंग स्पेस, पुल साइड रेस्टोरेंट, जॉगिंग ट्रैक सहित अन्य सुविधाएं क्लब सदस्यों को दी जाएगी। वहीं टोनी पैनल ने भी विस्तृत घोषणा-पत्र जारी किया है, जिसमें अतिक्रमणमुक्त, अनुशासन से लेकर नए योगा हॉल, 15 रूमों का निर्माण, अत्याधुनिक जिम, स्पोटर््स कॉम्प्लेक्स सहित अन्य सुविधाओं के दावे किए गए। दूसरी तरफ क्लब की सदस्य नेहा बेरी ने 50-50 पेज के नोटिस क्लब के वर्तमान पदाधिकारियों को थमाए हैं, जिसमें कई आरोप लगाए गए।

    मुख्य रूप से क्लब संविधान की धारा 42 के उल्लंघन का भी आरोप है, जिसमें नियमानुसार दो साल में चुनाव होना चाहिए, मगर इस बार चार साल बाद चुनाव कराए जा रहे हैं और उसके पीछे कोरोना को कारण बताया गया, जबकि देशभर में विधानसभा से लेकर कई बड़े चुनाव हो गए, तो फिर क्लब के छोटे-से चुनाव आसानी से कराए जा सकते थे। नोटिस में क्लब की राशि के दुरुपयोग, गबन से लेकर अवैध कब्जे सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ये नोटिस अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य को जारी किए गए, जिसमें फम्र्स एंड सोसायटी को भी नोटिस दिया गया कि उसकी भी जिम्मेदारी थी समय पर चुनाव कराने की।

    Share:

    760 कैदी शिफ्ट होंगे नई जेल में, 9 माह में तैयार

    Tue Jun 14 , 2022
    सांवेर रोड न्यू सेंट्रल जेल में 3100 कैदी रहेंगे, तीन चरणों में होगा काम दूसरे-तीसरे चरण में और ढाई हजार कैदियों को मिलेगी नई जेल, 20 बेड का अस्पताल भी बनेगा इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया।  सांवेर रोड (Sanwer Road) पर वर्षों से जेल (Jail) का काम अधूरा पड़ा था। सालभर पहले यहां नए सिरे से काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved