img-fluid

विकास प्राधिकरण का 128 करोड़ का बजट मंजूर

April 01, 2022

  • कई आवासीय योजना होंगी तैयार-9 करोड़ लाभ की संभावना

उज्जैन। संभागायुक्त संदीप यादव की अध्यक्षता में कल विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बजट बैठक रखी गई जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मदों में आय एवं व्यय के लिये प्रावधान किये गये और विचार के बाद 128 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। इसमें 9 करोड़ रुपये का लाभ होने की संभावना जताई जा रही है।


बैठक में प्राधिकरण द्वारा आयोजित आवास मेले के दौरान प्राधिकरण द्वारा विक्रित की गई सम्पत्तियों के व्ययन को स्वीकृति दी गई। आवास मेले के दौरान प्राधिकरण द्वारा 94 करोड़ की संपत्ति को 134 करोड़ रुपये में बेचा गया और लाभ कमाया गया। इसी तरह एक महत्वपूर्ण निर्णय में प्राधिकरण संचालक मण्डल ने दो नवीन आवासीय योजना क्रमांक टीडीएस-3 एवं 4 बनाये जाने का निर्णय लिया है। योजना टीडीएस-3 ग्राम लालपुर, नागझिरी और नीमनवासा क्षेत्र में विकसित होगी जिसका दायरा 125.286 हेक्टेयर रहेगा। इसी प्रकार योजना टीडीएस-4 ग्राम कोठी महल और नीमनवासा क्षेत्र में विकसित होगी, जिसका क्षेत्रफल लगभग 124.415 हेक्टेयर है, जिससे उज्जैन शहर के नवीन क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवासीय सुविधा प्राप्त होगी। संचालक मण्डल की बैठक में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सीके साधव, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरके जैन, अधीक्षण यंत्री पीएचई राजीव खुराना, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी आशीष आचार्य, सीईओ यूडीए एसएस रावत तथा ईई नीरज पाण्डेय मौजूद थे।

Share:

नगर निगम संपत्ति कर में पहली बार 28 करोड़ पार

Fri Apr 1 , 2022
एक ही दिन में 65 लाख रुपए आए शाम को सर्वर खराब हो गया था नहीं तो 29 करोड़ तक भी आंकड़ा हो सकता था उज्जैन। नगर निगम में पहली बार संपत्ति कर का आंकड़ा 28 करोड़ पार हो गया। इसके पहले 27 करोड़ का रिकॉर्ड था। कल अंतिम दिन नगर निगम को संपत्ति कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved