• img-fluid

    100 एकड़ से फुट वियर क्लस्टर में मिलेंगे विकसित भूखंड

  • September 22, 2022

    एमपीएसआईडीसी करेगा विकास, 84 निर्माताओं की सूची भी हो गई प्राप्त, बेटमा के पास होगा विकसित
    इंदौर।  लघु, सुक्ष्म एवं मध्यम विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे टॉय (Toy) और अन्य क्लस्टर (Cluster) तो विवादों (Disputes) में उलझे हैं, जिसके चलते फुट वियर क्लस्टर (Foot Wear Cluster) का जिम्मा एमपीएसआईडीसी (MPSIDC) को सौंपा जा रहा है। 100 एकड़ के इस क्लस्टर में विकसित भूखंड भी दिए जाएंगे। विकास कार्य एमपीएसआईडीसी द्वारा ही करवाया जाएगा। बेटमा के पास यह क्लस्टर बनेगा, जिसके लिए अभी 84 फुट वियर निर्माताओं की सूची भी उनके एसोसिएशन ने सौंप दी है।


    पिछले दिनों अग्निबाण ने भी टॉय यानी खिलौना क्लस्टर (Toy Cluster) में हुई भूखंडों की बंदरबांट का खुलासा किया, जिसके चलते मंत्री से लेकर अफसरों पर भी आरोप लगने लगे। दरअसल ये क्लस्टर निजी ठेकेदार एजेंसियों द्वारा विकसित करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते गड़बड़ी हो रही है। दूसरी तरफ फुट वियर क्लस्टर की जिम्मेदारी एमपीएसआईडीसी को सौंपी गई है, जो कि पीथमपुर सहित उज्जैन, रतलाम, देवास में भी कई क्लस्टर, इकोनॉमिक कॉरिडोर सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अमल में ला रहा है। मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना के मुताबिक फिलहाल 100 एकड़ में फुट वियर क्लस्टर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विकास कार्य एमपीएसआईडीसी द्वारा ही किया जाएगा।

    Share:

    दिल्ली-NCR में अब सिंगल प्वॉइंट कराधान लागू, वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स

    Thu Sep 22 , 2022
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan) के एनसीआर में आने वाले इलाकों की गाडि़यां अब दिल्ली में बिना किसी परेशानी के चल सकेंगे. मोटर कैब, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, शैक्षणिक संस्थान वाहन और राज्य परिवहन उपक्रम (सिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved