img-fluid

विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

March 07, 2024


श्रीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि विकसित जम्मू कश्मीर (Developed Jammu-Kashmir), विकसित भारत की प्राथमिकता है (Is the Priority of Developed India) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध बख्शी स्टेडियम में एक विशाल सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है। जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है। इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा, “आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं। मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं। और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉकों से 1 लाख लोग वर्चुअली हमसे जुड़े हैं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वह नया जम्मू-कश्मीर है जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे। नया जम्मू-कश्मीर जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस नए जम्मू-कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल है और चुनौतियों से पार पाने का साहस भी है…आपके प्रसन्न चेहरों को देखकर, देश भर के 140 करोड़ लोग संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा रिपोर्ट के अनुसार, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले पत्थरबाजी की जो घटनाएं थीं वह पूरी तरह से गायब हो गईं। शैक्षणिक संस्थान सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में 2 करोड़ से अधिक पर्यटक कश्मीर आए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कारोबार सामान्य रूप से चल रहा है। आम आदमी शांतिपूर्ण और बिना डर के जीवन जी रहा है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों के साथ पूरी तरह से एकीकृत करने के ऐतिहासिक फैसले के कारण ही प्रधानमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए 370 सीटों का प्रतीकात्मक लक्ष्य तय किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कश्मीर दौरे पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखा । पीएम ने ट्वीट कर कहा थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने आखिरी बार फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

Share:

कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा की - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Thu Mar 7 , 2024
आगरा । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की उपेक्षा की (Ignored) । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान की रचना करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा की गई, उनको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved