• img-fluid

    देव दिवाली पर करें ये आसान से 5 उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

  • November 27, 2023

    नई दिल्ली: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Full moon of Shukla Paksha of Kartik month) तिथि को यानि आज देव दिवाली (Dev Diwali) बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मत्स्य अवतार लेकर पृथ्वी को प्रलय से बचाया था और इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस (demon named Tripurasura) का वध भी किया था. इस खुशी में देवताओं ने इस दिन दीपावली मनाई थी. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर विचरण करने के लिए आते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन किए गए कुछ उपाय से विशेष लाभ मिलता है. आइए जानते हैं कि देव दिवाली के दिन क्या उपाय करने चाहिए?

    जीवन में हो रही परेशानियां दूर करने के लिए देव दिवाली पर कुछ उपाय जरूर करने चाहिए. इनमें से एक है कथा सुनना. माना जाता है कि देव दिवाली के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा करने या करवाने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में खुशहाली आती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, देव दिवाली के दिन आटे का दिया जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन आटे का दीया बनाकर उसमें घी और 7 लौंग डालकर दीया जलाएं. ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है.


    हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, देव दिवाली के दिन दीप दान करने का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन दीपदान करने से विष्णू भगवान प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि देव दिवाली के दिन नदी के किनारे जाकर दीप दान करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

    देव दिवाली के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करना शुभ होता है. मान्यता है कि तुलसी विष्णु भगवान को प्रिय है और तुलसी को माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना गया है. इसलिए तुलसी की पूजा करने से घर में पैसों की कमी नहीं होती. साथ ही व्यापार और नौकरी में भी तरक्की प्राप्त होती है.

    दीपावली की तरह देव दिवाली के दिन भी अपने घरों में दिए जलाने चाहिए. घर के दरवाजे पर तोरण लगाएं और घर में रंगोली बनाकर घर को सजाना बहुत शुभ होता है. साफ-सफाई और सजावट से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देती हैं और देव दिवाली के दिन घर की सजावट और साफ सफाई करने से पितरों की आत्मा को भी शांति प्राप्त होती है.

    Share:

    हरियाणा में 1 लाख 80 हजार आय आय वाले परिवारों की लड़कियों की कॉलेज में शिक्षा फ्री - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

    Mon Nov 27 , 2023
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने हरियाणा में (In Haryana) 1 लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों की (Families with Income of Rs. 1 lakh 80 Thousand) लड़कियों की (For Girls) सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में शिक्षा (Government and Private College Education) फ्री करने का ऐलान किया (Announced to Free) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved