हरिद्वार। हरिद्वार में ट्रेन की पटरी के साथ शरारत की कोशिश सामने आई है। एक शख्स ने मोतीचूर रेलवे स्टेशन के यार्ड में सिग्नल फोग पटाखा (Detonator) लगा दिया। गनीमत यह रही कि इसके धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ। जीआरपी ने सीसीटीवी (CCTV) खंगालते हुए डेटोनेटर लगाने वाले आरोपी की पहचान की और उसे दबोच लिया। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। फिर अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को मोतीचूर यार्ड पर डेटोनेटर फटने की सूचना कंट्रोल मुरादाबाद से मिली। सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल, एसओ अनुज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध ट्रैक पर घूमता नजर आया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सिग्नल फॉग पटाखे (डेटोनेटर) उसे रेलवे गुफा के पास पड़ा मिल गया था। उसने इसके बारे में सुना था कि यह ट्रेन रोकने के काम में आता है। इसमें बहुत अधिक धमाका होता है। उसने पुलिस को बताया कि धमाके की आवाज सुनने के लिए उनसे ट्रैक पर इसे लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved