नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा बनाई कोविड-19 की वैक्सीन Covaxin को इंसानों पर दूसरे दौर के ट्रायल की अनुमति मिल चुकी है। एक्सपर्ट कमिटी ने कहा है कि इस बार 380 लोगों पर ट्रायल होना चाहिए। पहले फेज में यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ पाई गई थी। देशभर में 375 लोगों पर इसका ट्रायल किया गया था।
कोरोना वैक्सीन के लिएदुनिया में चल रही रेस को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी इसमें सतर्क हो गई हैं। रूसी और चीनी हैकर्स की बढ़ती कोशिको के बारे में न्यूयोर्क टाइम्स में लेख भी प्रकाशित हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जहां रूस ने अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जो भारत के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने में लगा है , इन सभी की रिसर्च में रूचि दिखा रहा है, वही चीन ने जहां पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ, उस यूनिवर्सिटी को हैक करने की कोशिश की थी।
भारत की यह एक ‘इनऐक्टिवेटेड’ वैक्सीन है यानी इसमें मार दिए गए वायरस का इस्तेमाल किया गया है ताकि डोज देने पर शरीर में उसके खिलाफ ऐंटीबॉडीज तैयार हो सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved