• img-fluid

    रात में महाकाल क्षेत्र तथा महिदपुर से चार पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, उज्जैन में हो सकती है और भी गिरफ्तारियाँ

  • September 27, 2022

    उज्जैन। प्रतिबंधित पीएफआई के कार्यकर्ताओं की रात में एटीएस द्वारा फिर गिरफ्तारी की गई है और उनसे पूछताछ जारी है। विगत दिवस देशभर में एनआईए छापेमारी की थी तथा उज्जैन से एक पदाधिकारी को पकड़ा था। इसके बाद कल रात्रि में महाकाल क्षेत्र से तीन और महिदपुर से एक पीएफआई के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नीमच और शाजापुर से भी गिरफ्तारी की गई है।
    एनआईए ने आज फिर पीएफआई के पूर्व में गिरफ्तार किए गए सदस्यों से पूछताछ के बाद उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों में छापामार कार्रवाई की और शहर सहित महिदपुर से 4 सदस्यों को एटीएस की टीम ने हिरासत में ले लिया। आज सुबह एटीएस की टीम ने उज्जैन और महिदपुर में छापामार कार्रवाई की जिसमें पीएफआई के सदस्य आकिब और जुबेर सहित दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक सदस्य महिदपुर का रहने वाला है और दूसरा विराट नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पूर्व में भी जो आरोपी को एएनआई ने गिरफ्तार किया था, वह भी विराट नगर का निवासी था।



    आज एनआईए ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में छापामार कार्रवाई की है जिसमें उज्जैन भी शामिल है। उज्जैन में पिछले कई दिनों से पीएफआई की गतिविधियां चल रही थी जिस पर खुफिया तंत्र की नजर थी। पिछले दिनों एनआईए ने छापे में विराटनगर के से युवक को उठाया था, उससे पूछताछ में और नाम सामने आए हैं। इसके बाद आज रात में फिर एनआईए ने छापामार कार्रवाई कर चार लोगों को पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि पीएफआई देश विरोधी संगठनों को फंडिंग करती है और इसी के चलते लगातार छापामार कार्रवाई चल रही है। इधर जानकारी लगी है कि पुलिस ने शाजापुर और नीमच से भी कई लोगों को हिरासत में लिया है।

    Share:

    ग्रीड पर काम करते समय करंट लगा, कर्मचारी की मौत

    Tue Sep 27 , 2022
    नागदा। घिनौदा ग्रिड पर बिजली कंपनी का संविदा कर्मचारी दिलीप पिता मोहनलाल 33 केवी ग्रिड पर काम कर रहा था। काम करते हुए युवक को करंट लग गया जिसे इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया। रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved