जबलपुर। स्कूल-कालेज में बच्चों को परिवहन में लगे वाहनों के सुरक्षा मापदंड को लेकर परिवहन विभाग ने जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। बाल संरक्षण आयोग ने उज्जैन और बुराहनपुर में स्कूली बच्चों के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वाहनों में सुरक्षा उपाए कड़े करने की हिदायत दी है। अब परिवहन विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों से वाहनों के संदर्भ में जानकारी तलब की है। इधर विभाग ने भी 13 अक्टूबर तक स्कूलों में लगे वाहनों का ब्योरा देने का आदेश दिया था। ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई करने की बात हुई लेकिन कई स्कूलों ने अभी तक जानकारी विभाग को नहीं भेजी है।ज्ञात हो कि स्कूली वाहनों के सुरक्षा मापदंड और अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्कूलों में बैठक होनी थी।
जिसकी जानकारी विभाग को भेजी जानी थी। पिछले दिनों बाल संरक्षण आयोग और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए यातायात विभाग ने एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा था।स्कूली वाहनों के सुरक्षा मापदंड और अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्कूलों में बैठक होनी थी। जिसकी जानकारी विभाग को भेजी जानी थी। पिछले दिनों बाल संरक्षण आयोग और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए यातायात विभाग ने एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा था।जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के आदेश पर सभी निजी स्कूल संचालकों को स्कूलों में लगे वाहनों के बारे में ब्योरा मांगा था। यह जानकारी हर स्कूलों को अनिवार्यत: 13 अक्टूबर तक भेजनी थी लेकिन कई स्कूलों से यह जानकारी नहीं मिल पाई है। विभाग ने पत्र में साफ किया था कि यदि स्कूल जानकारी नहीं देंगे तो उनके खिलाफ एक तरफा मान्यता खत्म करने का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा। इधर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि उनके पास जानकारी अधिकांश स्कूलों से आ चुकी है। इसका डेटा तैयार किया जा रहा है। कुछ स्कूल जहां से जानकारी नहीं मिली है उनसे भी संपर्क किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved