उज्जैन। उज्जैन नागरिक सहकारी पेढ़ी की 42वीं वार्षिक साधारण सभा हुई जिसमें वर्षभर के आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। अध्यक्ष कैलाशचंद्र तिवारी ने पेढ़ी की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं संस्था को वर्ष 1996 से 2019-20 तक निरंतर 25 वर्षों से अ वर्ग में वर्गीकृत किये जाने पर सहकारिता विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के प्रतिवेदन का वाचन प्रबंधक Ÿकोमलचंद जैन ने किया। सभा में डिपॉजिटरों, नियमित ऋण की किश्तें अदा करने वाले सदस्यों व अन्य संस्था व आनन्देश्वरी बैंक के संचालकों व अध्यक्ष चेतन प्रेमनारायण यादव का शाल श्रीफल से सम्मान किया। सभा का संचालन श्रीराम सांखला ने किया। आभार प्रवीण सौलपंखी ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved