गोवा पहली पसंद रणथम्बौर के लिए पूछताछ बढ़ी
प्रीमियम सेगमेंट में हर महीने 8 डेस्टिनेशन वेडिंग
इंदौर। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही इंदौर से डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या भी बढ़ गई है। इंदौर के लोगों के लिए हमेशा की तरह गोवा इसके लिए पहली पसंद बना है तो राजस्थान के रणथम्बौर के लिए भी ट्रेवल एजेंट्स के पास पूछताछ बढ़ी है।
इंदौर से हर साल बड़ी संख्या में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान होती है। इस साल प्रीमियम सेगमेंट में इजाफा हुआ है। हर महीने शहर में प्रीमियम सेगमेंट की 8 डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान हो रही है, जो गोवा, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर जैसे शहरों के लिए है। ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक प्रीमियम सेगमेंट में संख्या है, लेकिन यदि अन्य आसपास के शहरों की बात करें, जो छोटे स्तर पर कई परिवार वाले खुद ही प्लान कर लेते हैं, वो हर महीने 20 से ज्यादा है। टाई के चेयरमैन हेमेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक राजस्थान के शहर हमेशा से ही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शहर के लोगों की पसंद रहे हैं। इसका कारण कनेक्टिविटी का बेहतर होना है। फिल्मी कलाकारों की शादियों के बाद रणथम्बौर को लेकर भी पूछताछ बढ़ी है। प्रीमियम सेगमेंट की सभी डेस्टिनेशन वेडिंग शादी के 6 महीने पहले से ही बुक की जा रही है।
गोवा में होटल ऑप्शन मिलते हंै ज्यादा
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा कई लोगों की पहली पसंद होता है, जिसका कारण वहां होटल के ऑप्शन ज्यादा होना है। इसी के साथ कई होटल वहां अपने प्राइवेट बीच भी दे देती हैं, जिससे आसानी होती है। इसके अलावा गोवा घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है, इसलिए लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पहले ऑप्शन में गोवा को ही रखते हैं। यहां से सीधी कनेक्टिविटी के अलावा फ्लाइट और चार्टर भी शहर से बुक कर लिए जाते हैं, जिससे लोगों के लिए वहां पहुंचना आसान हो जाता है।
इंदौर से ही हो सकती है गोवा की बुकिंग
इंदौर के वल्र्ड कप चौराहा स्थित होटल एसेंशिया का संचालन करने वाले हॉलिडे इन ग्रुप का गोवा में भी बड़ा रिसोर्ट है। इस हॉलिडे इन रिसोर्ट की बुकिंग डेस्टिनेशन वेडिंग के चहेते इंदौर से ही कर सकते हैं। साथ ही वेडिंग का आकर्षक पैकेज भी हॉलिडे इन ग्रुप ने गोवा में बनाया है। गोवा के बीच पर स्थित रिसोर्ट में करीब ढाई सौ कमरे, बड़ा बैंक्वेट हॉल और वेडिंग लॉन भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved