इन्दौर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार गलत साबित हो रही है। पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग द्वारा इंदौर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन इस बीच पूरे समय मौसम खुला रहा, वहीं मौसम विभाग ने आज और कल इंदौर में मौसम साफ रहने की बात कही है, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि आज और कल शहर में बारिश देखने को मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में पिछले तीन से चार दिनों से मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन बारिश नजर नहीं आ रही है, वहीं जब विभाग मौसम साफ रहने की बात कह रहा है, तब विशेषज्ञ उससे सहमत नहीं है। ऐसी स्थिति में आज और कल का मौसम ही बताएगा कि मौसम विभाग तीन दिन गलत चेतावनी देने के बाद सही होता है या एक बार फिर गलत साबित होता है। हालांकि आज सुबह से आसमान पर बादलों का कब्जा नजर आ रहा है और धूप गायब है।
फिर गिरा दिन का पारा, सामान्य से 2 डिग्री कम
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम होने के साथ ही परसों की अपेक्षा 1.6 डिग्री कम था। यानी कल एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की गई है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved